ZARA Controversy: फैशन ब्रांड ZARA का नाम तो सुना ही होगा. जिसके लिए मिडल क्लास कंजूसी कर पैसे बचा कर कुछ न कुछ तो खरीद ही लेते हैं. लेकिन बैक टू टॉपिस ZARA के विज्ञापन आपने कभी देखें हैं ? मोबाइल ऐप, पॉस्टर्स इन विज्ञापनों में पतली-दुबली मॉडल होती है. वैसे पतली-दुबली मॉडल्स तो बड़े-बड़े ब्रैंड में होती ही हैं. जैसे H&M, GUCCI, DIOR..लेकिन ZARA फंस गया. देखें क्या हुआ.