Delhi Crime News: निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल जंगपुरा में गुरुवार देर रात मामूली पार्किंग विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना रात करीब 11 बजे की है, जब आसिफ ने अपने पड़ोसी से घर के सामने खड़ी स्कूटी हटाने को कहा, इस बात पर कहासुनी हुई, और दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया. घायल हालत में आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी शाइना ने बताया कि आरोपी पहले भी झगड़ा कर चुके थे और जानबूझकर स्कूटी सामने खड़ी करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों, 19 वर्षीय उज्जवल और 18 वर्षीय गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि यह एक संगठित साजिश के तहत की गई हत्या है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.