पाकिस्तान के जनरल मुनीर के भाषण का वो जहरीला अंश सुनिए..उसके बाद आपको बताएंगे कैसे और किस आधार पर पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े होने वाले हैं। आसिम मुनीर ने अपने इस भाषण में कुछ अल्फाजों का इस्तेमाल किया जिसमें पहला था धर्म...वही धर्म जिसके आधार पर...1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था...पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने इसके बाद दो शब्द बोले....रिवाज और परंपराएं...यानी संस्कृति...पंजाबी और बंगाली संस्कृति और पहचान की वजह से ही...1971 में पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था...बांग्लादेश बना था...और आखिर में जनरल मुनीर बोलते हैं विचार...यानी विचारधारा...और इसी विचारधारा को पाकिस्तान के अगले बंटवारे की वजह माना जा रहा है.