Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना के सेक्टर-36 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल पार्क सोसाइटी में एक युवक ने बहस के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर बंदूक तान दी. युवक उत्तराखंड नंबर की एक कार से सोसाइटी में पहुंचा था. बताया गया कि आरोपी, नौरंगपुर निवासी रमनदीप सिंह अपने फ्लैट से सामान लेने आए थे, लेकिन सिक्योरिटी ने बिना एंट्री किए उन्हें अंदर जाने और सामान ले जाने से मना कर दिया. इस दौरान उन्होंने एयर पिस्टल निकालकर गार्ड को धमकाया. वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.