तमिलनाडु में भीषण आग हादसा! मची भगदड़! चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी में रविवार को थिरुवल्लूर के पास आग लग गई. ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और उसी दौरान आग भड़क उठी. फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.