Rakhi Special: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली के बाजारों में इस अवसर पर खास रौनक देखने को मिल रही है. राखी वाली गली सहित शहर के प्रमुख बाजार रंग-बिरंगी राखियों, मिठाइयों और पारंपरिक वस्त्रों से सजे हुए हैं. महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए कतारों में खड़ी हैं और बहनें अपने भाइयों के लिए उपहार व राखी खरीदने में व्यस्त हैं. यह त्योहार न केवल प्यार और विश्वास का प्रतीक है, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है. बहनें भाइयों के घर राखी और मिठाइयां भेजने की तैयारियों में जुटी हैं. हर ओर उल्लास और प्रेम का वातावरण है. रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बाजारों की चहल-पहल और लोगों की उत्सुकता इस पर्व की महत्ता को दर्शाती है.