Love With Older Man: अमेरिका के सैन डिएगो में 25 साल की डायना मोंटानो को 76 साल के एडगर से प्यार हो गया. 51 साल की उम्र के अंतर और परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों साथ रहने लगे. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद कपल खुशहाल जीवन जी रहा है.
Trending Photos
Viral News: सच्चा प्यार किसी बंधन में नहीं बंधता. यह जात-पात, अमीरी-गरीबी, ऊंच-नीच और उम्र की सीमाओं को भी लांघ जाता है. कई बार यह ऐसा रिश्ता जोड़ देता है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल होती है. ठीक वैसा ही एक अनोखा प्यार अमेरिका के सैन डिएगो में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. यहां 25 साल की डायना मोंटानो को 76 साल के एडगर से प्यार हो गया. दोनों की उम्र में 51 साल का फासला है, लेकिन डायना का मानना है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और एडगर ही उनके जीवनसाथी हैं. परिवार की नाराजगी के बावजूद डायना ने एडगर के साथ रोमांटिक रिश्ता कायम कर लिया और अब वे साथ में रहते हैं.
ऐसे हुई मुलाकात और बढ़ा रिश्ता
डायना की मुलाकात एडगर से एक अजीब संयोग से हुई. एडगर की एक्स-गर्लफ्रेंड ने उनका परिचय कराया. शुरुआत में डायना को लगा कि यह रिश्ता बस जान-पहचान तक रहेगा, लेकिन वक्त के साथ उनका नजरिया बदल गया. जुलाई 2023 में जब डायना 23 साल की थीं, एडगर ने उनका नंबर मांगा. डायना को एडगर सभ्य और सम्मानजनक लगे. एक साल तक बातचीत के बाद दोनों हवाई घूमने गए, जहां उनका रिश्ता और गहरा हो गया. इसी यात्रा में डायना ने एडगर की गर्लफ्रेंड बनने का फैसला कर लिया. डायना कहती हैं कि एडगर उन्हें बेहतर इंसान बनाते हैं और वे उनके साथ बेहद खुश हैं.
परिवार की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जब डायना ने अपने घरवालों को एडगर से मिलवाया तो ज्यादातर लोग नाराज़ हो गए. उनकी मां इस रिश्ते से खुश नहीं थीं और पिता भी बहुत उत्साहित नहीं थे. हालांकि, मौसी ने उनका साथ दिया और पिता ने अंततः यह मान लिया कि डायना एक समझदार वयस्क हैं जो अपने फैसले खुद ले सकती हैं. पेशे से वो एक वोकेशनल नर्स हैं और अपने फैसले पर पूरी तरह अडिग हैं.
डायना बताती हैं कि दोस्तों को पहले हैरानी हुई, लेकिन अब वे एडगर को पसंद करने लगे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कपल को खूब ट्रोल किया जाता है. कई लोग उनके रिश्ते को “घिनौना” और “अस्वाभाविक” कहते हैं. कुछ ने तो अपमानजनक बातें भी लिखीं. डायना इन टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेतीं. उनका कहना है कि अब ये बातें उन्हें हंसाती हैं. वे बताती हैं कि एडगर अपनी उम्र से बहुत जवान हैं और स्काईडाइविंग, जिम, हाइकिंग, स्कीइंग जैसी ऐक्टिविटीज़ में सक्रिय रहते हैं.