Bihar Ara Students Dance Video Viral: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा खत्म होते ही छात्रों को सड़क पर बारात का डीजे मिल गया. फिर क्या था, सभी छात्र खुशी में झूम उठे और एडमिट कार्ड हाथ में लेकर भोजपुरी गानों पर जमकर डांस करने लगे. राहगीर रुककर इस नजारे को देखने लगे, और वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
Trending Photos
Ara Viral Video: आरा से मैट्रिक परीक्षार्थियों का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शादी में बज रहे डीजे के पास सैकड़ों छात्र हाथों में एडमिट कार्ड लिए भोजपुरी गानों पर मस्ती में झूम रहे हैं.
छात्रों ने भोजपुरी गानों पर किया जबरदस्त डांस
यह वायरल वीडियो आरा के मॉडल स्कूल के पास का है, जहां आरण्य देवी मंदिर भी स्थित है. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का लगभग अंतिम दिन था, क्योंकि अब सिर्फ ऐच्छिक विषय की परीक्षा बची थी. मुख्य परीक्षाएं खत्म होने के बाद छात्र खुशी-खुशी परीक्षा हॉल से बाहर निकले. तभी उन्हें सड़क पर एक शादी की बारात में तेज़ आवाज़ में डीजे बजता हुआ मिल गया. बस फिर क्या था, छात्रों ने हाथों में एडमिट कार्ड लिए ही सड़क पर जमकर डांस करना शुरू कर दिया. उनकी मस्ती और उत्साह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अंतिम परीक्षा की खुशी में झूमे बच्चे
आज भी माहौल कुछ ऐसा ही था कि छात्र पहले से ही अपनी अंतिम परीक्षा की खुशी में झूम रहे थे. जैसे ही वे परीक्षा केंद्र से बाहर निकले, उनकी नजर बारात में जा रहे एक डीजे पर पड़ी, जहां तेज आवाज में भोजपुरी गाना बज रहा था. फिर क्या था, सैकड़ों छात्र बिना बुलाए बराती बन गए और सड़क पर ही एडमिट कार्ड हाथ में लिए झूम-झूमकर नाचने लगे. उनकी मस्ती और खुशी का यह नज़ारा देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. यह अनोखा नजारा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जैसे ही मैट्रिक परीक्षा देकर हॉल से निकले बाहर, सामने DJ पर बज रहा था भोजपुरी गाना, फिर क्या... एडमिट कार्ड के साथ नाचने लगे; घटना आरा के मॉडल स्कूल, आरण्य देवी मंदिर के पास की है।#Bihar pic.twitter.com/uwRGSfpLne
— School Teacher (@Schoolteacher0) February 24, 2025
छात्रों के डांस को देखकर बारात में शामिल महिलाएं भी हैरान रह गईं. सड़क पर चल रहे राहगीर भी इस अनोखे नजारे को देखने के लिए रुक गए. वहां मौजूद लोग छात्रों की मस्ती को अपने-अपने मोबाइल में कैद करने लगे. छात्रों ने जमकर डांस किया, और उनकी खुशी का यह अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. इसी बीच किसी ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है