Viral: पढ़ाई से गुस्सा या बदला? टीचर को सबक सिखाने के लिए बाथरूम में लगाया बम और फिर...
Advertisement
trendingNow12660006

Viral: पढ़ाई से गुस्सा या बदला? टीचर को सबक सिखाने के लिए बाथरूम में लगाया बम और फिर...

Chhattisgarh Blast Viral News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल के बाथरूम में ब्लास्ट हो गया. चौथी क्लास की बच्ची ने जैसे ही फ्लश दबाया, धमाका हो गया और वह बुरी तरह झुलस गई. स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. जांच में पता चला कि आठवीं-नौवीं के छात्रों ने टीचर से बदला लेने के लिए यह साजिश रची थी.

 Viral: पढ़ाई से गुस्सा या बदला? टीचर को सबक सिखाने के लिए बाथरूम में लगाया बम और फिर...

Bilaspur School Blast Viral News: बच्चों के मन में इतना गुस्सा क्यों बढ़ रहा है कि वे बदला लेने तक उतर आते हैं? गुरु को भगवान से भी बड़ा माना जाता है, क्योंकि वे अंधकार से रोशनी की ओर ले जाते हैं. लेकिन जब बच्चे ही अपने टीचर से बदला लेने की ठान लें, तो हालात डराने वाले हो जाते हैं. पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ ऐसा ही हुआ. आठवीं कक्षा के कुछ छात्र टीचर की डांट से इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बदला लेने की योजना बना ली. उन्होंने स्कूल के बाथरूम में ब्लास्ट करने की साजिश रची. हालांकि, टीचर की जान तो बच गई, लेकिन एक मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई.

 

 

ब्लास्ट में शामिल पांच छात्रों में तीन लड़कियां थीं

इस ब्लास्ट में शामिल पांच छात्रों में तीन लड़कियां थीं. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने ऑनलाइन सोडियम मंगवाया और बाथरूम की टंकी में लगा दिया. पानी के संपर्क में आते ही धमाका हो गया. घटना के बाद चार छात्रों को हिरासत में लेकर पुनर्वास गृह भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी. पांचवीं आरोपी छात्रा को भी जल्द ही किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

 

 

 

 

 टीचर को सबक सिखाने के लिए बाथरूम में लगाया बम

जांच में पता चला है कि स्कूल के वॉशरूम में हुए धमाके के पीछे आठवीं और नौवीं क्लास के 5 छात्रों का हाथ था. उन्होंने तीन दिन तक इसकी योजना बनाई और फिर इसे अंजाम दिया. दरअसल, बात सिर्फ इतनी थी कि टीचर ने किसी बात पर उन्हें डांट दिया था. इससे नाराज होकर उन्होंने बदला लेने का फैसला कर लिया. फिर उन्होंने ऑनलाइन सोडियम मंगवाया और बाथरूम की टंकी में लगा दिया. पानी के संपर्क में आते ही उसमें धमाका हो गया. लेकिन टीचर की जगह वहां चौथी क्लास की एक बच्ची चली गई. उसे इस साजिश के बारे में कुछ नहीं पता था. जैसे ही उसने फ्लश दबाया, जोर का धमाका हुआ और वह बुरी तरह झुलस गई.

 

 

5 छात्रों में से तीन लड़कियां शामिल हैं

वॉशरूम में ब्लास्ट करने वाले 5 छात्रों में तीन लड़कियां शामिल हैं. टीएनएन के मुताबिक, इस घटना के बाद चार आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पुनर्वास गृह भेज दिया गया है. बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह ने TOI को बताया कि इन बच्चों की काउंसलिंग कराई जाएगी. पांचवीं छात्रा अब तक हिरासत में नहीं आई है, लेकिन जल्द ही उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

 

 

सीसीटीवी फुटेज की मदद 

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने स्कूल में हुए इस विस्फोट की गुत्थी सुलझाई और आरोपी छात्रों की पहचान की. बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ के इस स्कूल विस्फोट की जांच कर रहे अधिकारी भी हैरान हैं. पीड़ित के शरीर पर केमिकल बर्न के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि यह किसी पेशेवर का काम नहीं था. वहीं, बच्चों का कोई स्पष्ट मकसद भी नजर नहीं आ रहा. एसपी ने इसे एक अजीब मामला बताया है.

 

 

वॉशरूम में हुआ धमाका

वॉशरूम में विस्फोट की आवाज सुनते ही स्कूल कर्मचारी तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. जैसे ही उन्होंने दरवाजा तोड़ा, देखा कि झुलसी हुई बच्ची जमीन पर गिरी हुई थी. उसे गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बच्ची के माता-पिता ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराई. इस घटना के बाद बिलासपुर के एसपी सिंह ने कहा कि ऐसे केमिकल आसानी से उपलब्ध नहीं होने चाहिए. उनकी बिक्री और खरीद के लिए कड़े दिशानिर्देश होने जरूरी हैं. खासतौर पर ऑनलाइन खरीद में बड़ी खामी है, जिसे ठीक करना बेहद जरूरी है.

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;