Video: डांस फ्लोर की रानी निकली दादी! Sara Ali Khan के गाने पर किया ऐसा स्टेप कि..., फैंस बोले- "बॉलीवुड को टक्कर दे दी"
Advertisement
trendingNow12726711

Video: डांस फ्लोर की रानी निकली दादी! Sara Ali Khan के गाने पर किया ऐसा स्टेप कि..., फैंस बोले- "बॉलीवुड को टक्कर दे दी"

Viral Dance Video: रवि बाला शर्मा, जिन्हें लोग ‘डांसिंग दादी’ कहते हैं, उन्होंने सारा अली खान के गाने 'चकाचक' पर शानदार डांस किया. उनका लुक और स्टेप्स देखकर लोग झूम उठे. वीडियो वायरल हो गया है, जिसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Video: डांस फ्लोर की रानी निकली दादी! Sara Ali Khan के गाने पर किया ऐसा स्टेप कि..., फैंस बोले- "बॉलीवुड को टक्कर दे दी"

Dance Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी जी डांस फ्लोर पर ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं कि खुद सारा अली खान भी पीछे छूट जाएं. जी हां, हम बात कर रहे हैं 'डांसिंग दादी' रवि बाला शर्मा की, जिन्होंने फिल्म अतरंगी रे के हिट गाने 'चकाचक' पर ऐसे एक्सप्रेशन और स्टेप्स मारे कि इंटरनेट पर आग लग गई. हरे साड़ी और लाल ब्लाउज में दादी का स्वैग और एनर्जी देख फैंस भी हैरान हैं.  किसी ने कहा, "बॉलीवुड को टक्कर दे दी", तो कोई बोला, "आप तो रॉकस्टार हैं."

Sara Ali Khan के गाने पर देसी दादी ने मचाया बवाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी दादी ने सारा अली खान जैसा ही गेटअप अपनाया है. उन्होंने हरी साड़ी और लाल ब्लाउज पहनकर ‘चकाचक’ गाने पर जबरदस्त डांस किया है. उनका स्टाइल, एक्सप्रेशन और एनर्जी देखकर लोग हैरान रह गए हैं. दादी का यह लुक उन पर बहुत खूबसूरत लग रहा है और फैंस उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपके सामने तो सारा भी फेल है,” वहीं दूसरे ने कहा, “क्या बात है देसी दादी, दिल खुश कर दिया.” हालांकि, बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है. 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर ravi.bala.sharma नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बारे देखा जा चुका है. जबकि, 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, “आपके सामने तो सारा भी फेल है दादी.” वहीं एक अन्य ने कहा, “इतनी एनर्जी तो हम युवाओं में भी नहीं है, आप लाजवाब हैं.” हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रवि बाला शर्मा ने इस तरह से धमाल मचाया हो. इससे पहले भी वो 'बिजली-बिजली' जैसे ट्रेंडिंग गानों पर डांस कर चुकी हैं. हर बार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. 

Trending news

;