Viral Video: एक शॉपिंग मॉल में लड़की को एक हैंडसम लड़का पसंद आ गया, उसने फ्लर्ट करने की कोशिश की. लेकिन वह लड़का पहले से ही किसी का बॉयफ्रेंड था. जब उसकी गर्लफ्रेंड को ये पता चला तो दोनों लड़कियों में झगड़ा हो गया. यह वीडियो वायरल हो गया और खूब चर्चा में है.
Trending Photos
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शॉपिंग मॉल का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. ये पूरा मामला एक लड़की के फ्लर्ट करने से शुरू होता है और फिर ऐसा मोड़ लेता है कि मॉल में मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं.
It’s the nigga recording this shit for me pic.twitter.com/rVfiwkF8nP
— Yonny (@YonnyBravo_) April 4, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल मॉल में शॉपिंग कर रहा होता है. महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले एस्केलेटर से नीचे उतर रही होती है. दोनों मस्ती के मूड में नजर आते हैं. तभी मॉल में मौजूद एक दूसरी लड़की उस लड़के को देखती है और उसे बेहद पसंद आ जाता है. लड़की उस पर फ्लर्ट करने की कोशिश करने लगती है.
बताया जा रहा है कि जैसे ही एस्केलेटर नीचे पहुंचता है, वह लड़की मौका देखकर लड़के को कामुक अंदाज में छूने की कोशिश करती है. लेकिन लड़के की गर्लफ्रेंड को उसकी नीयत तुरंत समझ आ जाती है. गुस्से में वह लड़की पर झपट पड़ती है. पहले तो वह उसके बाल पकड़ लेती है फिर उसे खींचकर एस्केलेटर से नीचे उतारती है और जोर-जोर से मारने लगती है. अचानक हुए इस हंगामे से मॉल में मौजूद लोग चौंक जाते हैं. कोई भी पहले तो समझ नहीं पाता कि हुआ क्या है. लेकिन जब मामला बढ़ता है तो कई लोग इस झगड़े को रोकने के बजाय अपने-अपने फोन से वीडियो बनाने लगते हैं. देखते ही देखते ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅाग्रम 'X' (पहले ट्विटर) पर @YonnyBravo_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.जबकि कई लोग इसे लाकइ किए है. वीडियो देखकर कई यूजर तरह-तरह की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, "प्यार में जलन तो होती है, पर मॉल में इतना तमाशा क्यों?" वहीं, कई लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड या प्रैंक बताया है. कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की हरकतें करना सही नहीं है.