Lion viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उस वक्त शेर के पास जाता है जब वह शिकार खा रहा था. इसके बाद शेर अपने खाने को छोड़कर उस व्यक्ति की तरफ आने लगता है. जहां इस वीडियो के वायरल होने के बाद शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Lion viral video: जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर के पास जाना हर किसी के बस की बात नहीं है, वो भी उस वक्त जब वो खाना खा रहा हो. जब चिड़ियाघर में ही लोग शेर को देखते हैं तो डरने लग जाते हैं. अगर वो सामने हो तो हालात कैसे होंगे, इस बात का अंदाजा सिर्फ वही व्यक्ति लगा सकता है, जो शेर के पास हो. दरअसल हम ये इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वीडियो में एक उस वक्त शेर के पास पहुंच जाता है, जब वह अपने शिकार को खा रहा था. वहीं व्यक्ति को देख शेर तुरंत खाना छोड़ उसकी ओर दौड़ने लगता है.
शेर के पास पहुंचा शख्स
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शेर एक जगह अपने शिकार को मारकर खा रहा है. वहीं इसी दौरान अचानक से एक मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए व्यक्ति वहां पहुंच जाता है. वह पहले शेर को देखता है और फिर उसके पास जाने लगता है. हालांकि शेर अपना खाना खाने में ही व्यस्त था, लेकिन जब शख्स ज्यादा आगे बढ़ने लगता है तो शेर की निगाह उस पर पड़ जाती है. इसके बाद शेर धीरे से दौड़ते हुए उस व्यक्ति की तरफ बढ़ने लगता है. जहां शेर को अपनी तरफ आता देख वो शख्स भी पीछे की तरफ जाने लगता है. वीडियो में दिखता है कि बाद में शेर उसी जगह रुक जाता है.
व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है तो वन विभाग ने जांच शुरू कर दी. उसके बाद पता लगाया कि यह किस जगह का वीडियो है. जहां पता चला कि यह वीडियो गुजरात के भावनगर जिले में एक मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया है. जहां यह घटना गुजरात के तलाजा क्षेत्र में दो गांवों के बीच की बताई गई है. वहीं अधिकारियों ने पुष्टि करने और पूछताछ के बाद गौतम नाम के उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जहां वन अधिनियम की कई धाराओं के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दंडनीय अपराध
वन विभाग के एक अधिकारी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए इस तरह के व्यवहार को दंडनीय अपराध बताया. उन्होंने कहा कि एक शेर शांति से खाना खा रहा था और तभी वह व्यक्ति जानबूझकर वीडियो बनाने के लिए उसके पास आया. जहां इस हरकत से शेर गुस्से में उठा. हालांकि इसका परिणाम काफी बुरा हो सकता था. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का व्यवहार केवल गैर-जिम्मेदाराना ही नहीं, बल्कि दंडनीय भी है.