मिडिल क्लास लड़के को शर्ट के लिए किया ट्रोल, दिया ऐसा जवाब तो ट्रोलर्स की बोलती हो गई बंद, 2 करोड़ लोगों ने...
Advertisement
trendingNow12871384

मिडिल क्लास लड़के को शर्ट के लिए किया ट्रोल, दिया ऐसा जवाब तो ट्रोलर्स की बोलती हो गई बंद, 2 करोड़ लोगों ने...

Social Media Trolls: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो लोगों के बीच काफी चर्चाओं में आ गया है. दरअसल यह वीडियो एक मिडिल क्लास इन्फ्लुएंसर का है, जो एक ही शर्ट में वीडियोज बनाता है. हालांकि इसके बाद लड़के ने ऐसा जवाब दिया कि सबका दिल जीत लिया. 

 

मिडिल क्लास लड़के को शर्ट के लिए किया ट्रोल, दिया ऐसा जवाब तो ट्रोलर्स की बोलती हो गई बंद, 2 करोड़ लोगों ने...

Middle class boy Trolls: आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ मुद्दो पर ट्रोलिंग एक आम बात हो गई है, लेकिन कई बार कुछ लोग इसका जवाब इतनी सादगी से देते हैं कि उनका लोग उसके आगे कुछ बोल ही नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. दरअसल मिडिल क्लास इन्फ्लुएंसर को हर वीडियो में एक ही शर्ट पहनने पर ट्रोल किया गया. लेकिन उस इन्फ्लुएंसर ने ट्रोल करने वालों को ऐसा जवाब दिया, जिससे न सिर्फ ट्रोलर्स की बोलती बंद कर हो गई, बल्कि लाखों लोगों का दिल भी जीत लिया. 

शख्स को किया ट्रोल
दरअसल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने वीडियोज में अक्सर एक ही नीली-सफेद रंग की शर्ट पहने नजर आता है. जहां उसके वीडियो काफी पसंद भी किए जाते हैं. हालांकि इस पर एक यूजर ने कमेंट करके उसकी शर्ट पर सवाल उठा दिया. दरअसल यूजर ने लिखा- एक ही कपड़े में कितनी वीडियो बनाएगा? इसके बाद हंसने वाले इमोजी भी लगाए. यह कमेंट शायद मजाक में किया गया था, लेकिन इस पर इन्फ्लुएंसर का जवाब देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@ctchotumog9911)

इन्फ्लुएंसर का दिल छू लेने वाला जवाब
वीडियो पर कमेंट आने के बाद इन्फ्लुएंसर ने एक नया वीडियो बनाया और ट्रोलर को जवाब दिया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बहुत ही शांत और सरल तरीके से बताया कि वह एक मिडिल क्लास परिवार से है और उनके पास बहुत सारे कपड़े खरीदने के पैसे नहीं हैं. उसने यह भी बताया कि यह शर्ट उनके पिता की है और वह इसे पहनकर बहुत गर्व महसूस करता है. इसके साथ ही अपनी शर्ट का फटा हुआ हिस्सा भी दिखाया और कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह हर महीने नई-नई शर्ट खरीद सके. उसने आगे कहा कि लोग उन्हें टैलेंट के लिए फॉलो करते हैं, न कि मेरे महंगे कपड़ों के लिए.

लोगों ने की कमेंट की तारीफ 
इन्फ्लुएंसर का यह जवाब तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर @ctchotumog9911 नाम के अकाउंट से 27 मई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 2.2 करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर 1 लाख से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. यूजर्स ने उसकी सादगी और अपनी पारिवारिक स्थिति को गर्व के साथ स्वीकार करने की हिम्मत की खूब तारीफ की. लोगों ने कहा कि यह वीडियो दिखाती है कि सच्चे टैलेंट को चमकने के लिए महंगे कपड़ों की जरूरत नहीं होती. यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर लोग दिखावे से ज्यादा सच्चाई और मेहनत को पसंद करते हैं. 

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;