Viral News: रूसी इन्फ्लुएंसर मारियाना बरुतकीना ने निकी मिनाज से प्रेरित वायरल ‘स्टिलेटो चैलेंज’ करते हुए किचन में स्टंट किया और गंभीर रीढ़ की चोट का शिकार हो गईं. डॉक्टरों ने Th9 कंप्रेशन फ्रैक्चर बताया. खतरे के बावजूद मारियाना को कोई पछतावा नहीं, बल्कि इस वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
Trending Photos
Viral News: रूस की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मारियाना बरुतकीना हाल ही में मां बनी हैं, उन्होंने निकी मिनाज के गाने High School से प्रेरित वायरल "स्टिलेटो चैलेंज" करने की कोशिश की. इस ट्रेंड में लोग ऊंची एड़ी के जूते (स्टिलेटो) पहनकर ड्रामेटिक पोज देते हैं. मारियाना ने अपने किचन में यह चैलेंज करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, लेकिन यह कोशिश उनके लिए खतरनाक साबित हुई. वह गंभीर रीढ़ की हड्डी की चोट का शिकार हो गईं, हालांकि उनका कहना है कि इस वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
बेबी फूड जार से काउंटरटॉप तक और फिर… जमीन पर धड़ाम
वायरल क्लिप में मारियाना बेबी फूड के जार को सॉसपैन पर रखकर उस पर चढ़ती हैं और फिर स्टिलेटो पहनकर किचन के काउंटरटॉप पर पहुंचती हैं. इसके बाद वह एक पैर पर स्क्वैट करने की कोशिश करती हैं और कुछ सेकंड तक बैलेंस भी बना लेती हैं. लेकिन अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह पीछे की ओर गिर पड़ती हैं, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग जाती है. डॉक्टरों ने उन्हें Th9 कंप्रेशन फ्रैक्चर का निदान दिया. मारियाना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पहली बार कंटेंट बनाने की सोची और पहली शूटिंग में ही डॉक्टर के पास पहुंच गई… शायद किस्मत का खेल.”
कैसे शुरू हुआ खतरनाक ‘स्टिलेटो चैलेंज’
दरअसल 2013 में निकी मिनाज के High School म्यूजिक वीडियो के एक आइकॉनिक पोज से प्रेरित है, जिसमें वह स्विमिंग पूल के पास ऊंची एड़ी में बैलेंस बनाती नजर आती हैं. इस साल यह ट्रेंड तब शुरू हुआ जब इन्फ्लुएंसर इमानी ने डम्बल पर बैलेंस बनाकर वीडियो पोस्ट किया. इसके बाद लोगों ने स्टूल, किचन के बर्तन, यहां तक कि पॉटरी टूल्स पर भी इस पोज को दोहराना शुरू कर दिया. 5 अगस्त 2025 को खुद निकी मिनाज ने भी इस चैलेंज में हिस्सा लिया और मजाकिया अंदाज में इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया.
डॉक्टरों की चेतावनी
मारियाना का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि स्टिलेटो पहनकर इस तरह के स्टंट करना बेहद खतरनाक है. इससे गंभीर स्पाइनल इंजरी, हड्डी टूटना, डिसलोकेशन और लंबे समय तक चलने-फिरने में समस्या हो सकती है. हालांकि मारियाना का कहना है कि वह ठीक हैं, इलाज ले रही हैं और अब "स्टार" बन चुकी हैं. उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपकी दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया… मैं शानदार महसूस कर रही हूं और अब तो सेलिब्रिटी वाली लाइफ जी रही हूं.”