Unbelievable Video: टक्कर के बाद उड़ गए कार के परखच्चे, फिर भी सड़क पर फर्राटे भरती रही गाड़ी, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12840335

Unbelievable Video: टक्कर के बाद उड़ गए कार के परखच्चे, फिर भी सड़क पर फर्राटे भरती रही गाड़ी, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक टूटी-फूटी कार का वीडियो वायरल है जो टक्कर के बाद भी तेज़ रफ्तार से चलती नजर आ रही है. वीडियो देख लोग हैरान हैं और इसे "इंजीनियरिंग का चमत्कार" और ड्राइवर को "हिम्मती" बता रहे हैं.

Unbelievable Video: टक्कर के बाद उड़ गए कार के परखच्चे, फिर भी सड़क पर फर्राटे भरती रही गाड़ी, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार दिखाई दे रही है जो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है कि देखने वाला यही कहेगा कि अब यह नहीं चलेगी. लेकिन इसके बावजूद वह कार पूरे जोश में तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही है. कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चपटा हो चुका है, बैक विंडशील्ड गायब है और बॉडी जगह-जगह से टूटी हुई है, फिर भी उसमें रफ्तार कम नहीं. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

ड्राइवर की हिम्मत हैरान हो गए लोग

इस वीडियो में कार जिस तरह से तेज़ी से चल रही है, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आसपास की गाड़ियां और लोग यह नज़ारा देखकर चौंक गए और कई राहगीरों ने इस अद्भुत कार को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. हालांकि वीडियो में ड्राइवर का चेहरा नजर नहीं आता, लेकिन लोगों ने उसकी हिम्मत की तारीफ की. कुछ ने तो मजाक में इसे "टूटेगी लेकिन रुकेगी नहीं" टाइप की गाड़ी बता दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

वीडियो से यह पता नहीं चलता कि कार की हालत इतनी खराब कैसे हुई, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी गंभीर एक्सीडेंट का नतीजा हो सकता है. इसके बावजूद कार का इंजन, पहिए और अन्य जरूरी पार्ट्स अभी भी काम कर रहे थे. शायद यही वजह रही कि ड्राइवर ने गाड़ी को चलाना बंद नहीं किया और यह कार बिना रुके आगे बढ़ती रही.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी जोरदार प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोगों ने देख लिया है और हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, “इतनी बुरी हालत के बाद भी चल रही है, ये तो इंजीनियरिंग का चमत्कार है.” एक अन्य यूज़र ने मजाक में लिखा, “इस ड्राइवर को मेडल मिलना चाहिए, ये गाड़ी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं.”

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;