Viral News : बच्ची को पार्क से घसीटकर ले गया शेर, मासूम की हालत देख बचाव टीम के उड़े होश!
Advertisement
trendingNow12725429

Viral News : बच्ची को पार्क से घसीटकर ले गया शेर, मासूम की हालत देख बचाव टीम के उड़े होश!

Viral News : केन्या के नैरोबी नेशनल पार्क के पास एक शेर ने 14 साल की बच्ची पर हमला कर उसे नदी किनारे तक घसीट ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के समय बच्ची जानवरों के सुरक्षित बाड़े में थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस हादसे के बाद पार्क के आस-पास के इलाकों में दहशत है.

 

Viral News
Viral News

Viral News : अक्सर लोग शेर या बाघ जैसे जंगली जानवरों को नजदीक से देखने के लिए नेशनल पार्क या वन्यजीव अभयारण्यों का रुख करते हैं. स्वाभाविक रूप से ऐसी जगहों पर यह उम्मीद की जाती है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते होंगे. लेकिन कभी-कभी कुछ बेहद हैरान कर देने वाली घटनाएं भी सामने आ जाती हैं. ऐसी ही एक दुखद घटना केन्या के एक नेशनल पार्क के पास घटी, जहां एक शेर ने 14 साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए नदी किनारे ले गया. जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचा, तब तक वह बच्ची दम तोड़ चुकी थी. उसकी हालत देख कर रेस्क्यू टीम के सदस्यों की चीख निकल गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के वक्त बच्ची जानवरों के एक सुरक्षित बाड़े में मौजूद थी. इस हादसे के बाद नैरोबी नेशनल पार्क के आस-पास के इलाकों में डर का माहौल बन गया है.

बच्ची के खून के निशानों का पीछा कर लगाया पता

यह घटना केन्या की राजधानी से लगभग 80 मील दूर स्थित नैरोबी नेशनल पार्क के पास घटी. हमले के समय बच्ची पास के एक रेंच में थी, जो रिहायशी इलाके से सटा हुआ था. जब रेस्क्यू टीम ने खून के धब्बों को फॉलो किया, तो मबागाथी नदी के किनारे उसका शव मिला, जिसकी पीठ पर गहरे घाव के निशान थे. तब तक शेर वहां से जा चुका था.

शेर को पकड़ने की कोशिश तेज

केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने हमलावर शेर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में जाल बिछा दिए हैं और उसे पकड़ने की हर संभव कोशिश की जा रही है. साथ ही, भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और सख्त किया गया है. यह नेशनल पार्क, जो नैरोबी से महज़ 6 मील की दूरी पर स्थित है, पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय सफारी स्थल माना जाता है.

इस पार्क में शेरों के अलावा चीते, तेंदुए, जिराफ, भैंस, हाथी और अन्य कई जंगली जानवर मौजूद हैं, जिनमें से कई इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. पार्क प्रशासन ने यह भी स्वीकार किया है कि हाल के समय में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सफारी के दौरान खतरा और बढ़ गया है.

पहले भी जा चुकी है जान

केन्या की राजधानी से करीब 80 मील दूर स्थित न्येरी में भी हाल ही में एक हाथी के हमले में 54 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई थी; वह अस्पताल तक पहुंच भी नहीं पाया. इसी तरह, पिछले साल फरवरी में लकड़बग्घों के झुंड ने एक मल्टीमीडिया कैंपस के पास एक व्यक्ति को मार डाला और दो अन्य को घायल कर दिया.

Trending news

;