Viral Video: ये आउट है या नहीं? अंपायर के रिएक्शन ने उड़ा दिए सबके होश! क्रिकेट का सबसे मजेदार मोमेंट वायरल!
Advertisement
trendingNow12756317

Viral Video: ये आउट है या नहीं? अंपायर के रिएक्शन ने उड़ा दिए सबके होश! क्रिकेट का सबसे मजेदार मोमेंट वायरल!

Cricket Clip Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर एक अजीब घटना ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बल्लेबाज और नॉन-स्ट्राइकर दोनों क्रीज से बाहर फंसे, लेकिन अंपायर ने गेंदबाज द्वारा बेल्स गिराने के बावजूद डेड बॉल का इशारा कर दिया. फैंस अब बहस कर रहे हैं कि बल्लेबाज आउट था या नहीं. 

 

Viral Video: ये आउट है या नहीं? अंपायर के रिएक्शन ने उड़ा दिए सबके होश! क्रिकेट का सबसे मजेदार मोमेंट वायरल!

Viral Video: क्रिकेट के मैदान से एक अजीब और मजेदार घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस को उलझन में डाल दिया है कि बल्लेबाज आखिरकार आउट था या नहीं. यह वीडियो ट्विटर के पैरोडी अकाउंट Richard Kettleborough पर शेयर किया गया, जिसे देखते ही देखते लोगों ने इस पर चर्चा करने लगे.

 

क्या हुआ मैदान पर?

वीडियो में देखा जा सकत हैं कि बल्लेबाज़ ने तेज गेंदबाज़ की बॉल पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा लगकर गेंद हवा में चली गई. विकेटकीपर की ओर गेंद जाते देख बल्लेबाज़ पहले रन के लिए दौड़ता है, फिर रुककर क्रीज में वापस आ जाता है. लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड वाला खिलाड़ी पहले कॉल सुनकर दौड़ पड़ता है और पिच के बीच में फंस जाता है. फील्डिंग टीम इस मौके का फायदा उठाकर स्टंप्स पर थ्रो करती है. गेंद एक फील्डर से होते हुए गेंदबाज़ के पास आती है, जो स्टंप्स से बेल्स गिरा देता है और रन आउट की अपील करता है. सभी को लगता है कि बल्लेबाज़ आउट हो गया है, लेकिन तभी अंपायर हाथ उठाकर "डेड बॉल" का इशारा कर देता है.

 

वायरल हुआ क्रिकेट का मजेदार मोमेंट 

अंपायर के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोगों को समझ ही नहीं आया कि डेड बॉल क्यों दी गई. कई यूज़र्स ने वीडियो को बार-बार देखकर नियमों की जांच शुरू कर दी. एक यूज़र ने लिखा, "Not out because bails not down", जबकि कई लोगों ने कहा कि बेल्स गेंदबाज़ ने हाथ से गिराई, इसलिए आउट नहीं दिया गया. लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैन पेजेस ने आईसीसी का लॉ 29.1 शेयर करते हुए कहा कि अंपायर का फैसला गलत था. नियम के अनुसार, अगर गेंदबाज़ गेंद हाथ में लेकर स्टंप्स से बेल गिराता है, तो वह मान्य रन आउट माना जाता है.

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;