Elephant Irritated with villagers Behavior: ओडिशा के क्योंझर से एक मामला सामने आया है. जिसमें इंसानों की हरकतों से हाथी परेशान हो गया और जो किया वो देख आपका दिल भी बैठ जाएगा. दरअसल, गांव में हाथियों का झुंड घुस गया. जिसकी वजह से उसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच गए. उसके बाद सेल्फी और रील बनाने लगे. फिर परेशान होकर गजराज ने जो किया देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप. देखिए वीडियो.