उत्तराखंड के धराली में हुए भीषण भूस्खलन के बाद अब रुद्रप्रयाग में एक बड़ा भूस्खलन हुआ है. इस हादसे में गौरीकुंड नेशनल हाईवे 109 का एक हिस्सा कई मीटर तक धंस गया. इससे सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. इस वीडियो में रुद्रप्रयाग के अलावा धराली में आई बाढ़ की भीषण तस्वीरें दिखाई गई हैं जहां कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आई बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया. ये घटना उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुई है. इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है.