हार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) में नए नए खुलासे हो रहे हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) रखने का आरोप लगा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी ऐसे मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दोहरे मतदाता होने का सनसनीखेज आरोप लगाया. दावा है कि सिन्हा लखीसराय और बांकीपुर में पंजीकृत हैं और दोनों जगह SIR फॉर्म भरा, कांग्रेस ने इसे भाजपा-चुनाव आयोग की साजिश बताते हुए FIR और इस्तीफे की मांग की है.