Premanand Ji Maharaj: जब एक भक्त ने पूछा कि कमाई का कितना हिस्सा धर्म के कार्य में लगाना चाहिए. इस पर प्रेमानंद जी महाराज बताते है कि जब भी आपको भी जरूरत लगे की कोई बीमार है, किसी को भोजन चाहिए या फिर किसी पशु, पक्षी को आवश्यकता है. तब वो पैसे वहां लगा दे. आप ऐसे न सोचे की महिने में आपको इतना पैसा निकालना है. किसी भी इंसान की मदद सेवा भाव से करें दान के भाव से नहीं. आप भी देखिए ये वीडियो...............................................................................................