Lioness and Cub Video: इंटरनेट पर जानवरों के मनमोहक और रोमांचक वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही प्यारा वीडियो सामने आया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी आराम से बैठी हुई है. तभी पीछे से उसका छोटा शावक मस्ती करते हुए अचानक अपनी मां को डरा देता है. शावक की इस हरकत से शेरनी भी एक पल के लिए चौंक जाती है. वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आप भी देखिए......