Advertisement
trendingPhotos2849931
photoDetails1hindi

'सैयारा' की दहाड़ के आगे पस्त हुई बाकी फिल्में, चौथे दिन कमाए 100 करोड़ से ज्यादा,बनी हाईएस्ट ओपनर मोस्ट रोमांटिक मूवी

Saiyaara Box Office Day 4: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने आते ही थिएटर में ग्रैंड ओपनिंग दी और अब चौथे दिन का कलेक्शन करने के बाद ये फिल्म चार मोस्ट रोमांटिक फिल्म को भी मात दे चुकी है. चलिए आपको बताते है कि इस फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन कितना रहा और कौन सी फिल्मों को मात दी.

सैयारा फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड

1/5
सैयारा फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अहान पांडे की डेब्यू मूवी ने चौथे दिन 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से ये फिल्म अब तक कुल 106 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस मूवी ने पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

 

चौथे दिन का तगड़ा कलेक्शन

2/5
चौथे दिन का तगड़ा कलेक्शन

खास बात है कि ये फिल्म हाईएस्ट ओपनर मोस्ट रोमांटिक फिल्म बन गई है. जिसने एक साथ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों को मात दे दी है. 

चार फिल्मों को छोड़ा पीछे

3/5
चार फिल्मों को छोड़ा पीछे

बीते कुछ साल की बात करें तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म ने 11.1 करोड़, 'तेरी बातों में उलझा जिया रे' 6.7 करोड़, 'तू झूठी मैं मक्कार' 15.73 करोड़ और 'कबीर सिंह' ने 20.21 करोड़ का पहले दिन कलेक्शन किया था.

एडवांस बुकिंग से 9.39 करोड़ कमाए

4/5
एडवांस बुकिंग से 9.39 करोड़ कमाए

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने थिएटर में आने से पहले ही एडवांस बुकिंग से 9.39 करोड़ कमा लिए थे. फिल्म के 3.8 टिकट एडवांस में बिक गए. ये फिल्म हाईएस्ट ओपनिंग डे  डेब्यू फिल्म बन गई है जो 'कहो ना प्यार है' और 'रिफ्यूजी' फिल्म के बराबर है.

 

मोहित सूरी फिल्म

5/5
मोहित सूरी फिल्म

फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. जिनकी इससे पहले रोमांटिक फिल्म 'आशिकी 2' और एक विलेन के बाद अपने करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म दी है. 'सैयारा' ने पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन कर 'एक विलेन'- 16.70 करोड़, 'मर्डर 2'-6.95 करोड़ और 'आशिकी 2'- 6.10 करोड़ किया था. लिहाजा, अपनी ही फिल्मों को मात दे दी है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;