Advertisement
trendingPhotos2838262
photoDetails1hindi

पिछले 4 महीने ने इंटरनेट पर गदर मचा रहा ये गाना, हिला कर रख दिया यूट्यूब-इंस्टाग्राम, सिंगर भी रातों-रात बन गया स्टार

Bollywood Superhit Song: गानों की दुनिया में ऐसे कई गाने बने हैं जो लंबे समय तक म्यूजिर लवर्स के बीच पसंद किए जाते हैं और जो गाने उनको पसंद आते हैं वो सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 4 महीने से यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लोग इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं कि व्यूज के मामले में भी इस गाने ने पता नहीं कितने गानों को पछाड़ दिया है. 

इस गाने ने मचा रखा गदर

1/5
इस गाने ने मचा रखा गदर

गानों की दुनिया में कुछ ऐसे भी गाने होते हैं जो रिलीज होने के बाद लंबे समय तक लोगों की ज़ुबां पर छाए रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही खास गाने के बारे में बता रहे हैं, जो पिछले चार महीनों से लगातार सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम, हर जगह इस गाने का जलवा देखने को मिल रहा है. लोग इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं और इसके व्यूज भी कई पुराने हिट गानों से कहीं ज्यादा हो चुके हैं. क्या आपने सुना है ये गाना?

इसी साल आया था ये गाना

2/5
इसी साल आया था ये गाना

हम यहां इसी साल 205, मार्च में आए गाने 'शेकी' की बात कर रहे हैं, जो एक मराठी गाना है. इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस गाने को सिंगर संजू राठौड़ ने गाया और कंपोज किया है. गाने को एक स्टाइलिश और यूथफुल अंदाज में फिल्माया गया है, जिसमें एक मॉडर्न लव स्टोरी और डांस मूव्स का जबरदस्त मेल है. वीडियो में संजू खुद नजर आते हैं और उनके साथ बिग बॉस फेम ईशा मालविया नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और डांस से सभी का दिल जीत लिया.

 

सोशल मीडिया पर धमाका

3/5
सोशल मीडिया पर धमाका

इस गाने की खास बात ये है कि इसमें राजस्थानी कल्चर के साथ मराठी बोल का तड़का लगा हुआ है, जो लोगों का ज्यादा ध्यान खींच रहा है. गाने के वीडियो में लोकेशन, लाइटिंग और कैमरा वर्क का जबरदस्क वर्क देखने को मिलता है. इस गाने ने सिर्फ 4 महीनों में इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा दिया. लाखों लोगों ने इस गाने पर रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. कॉलेज फेस्ट से लेकर शादी के डांस तक, हर जगह इस गाने की धुन सुनाई दी. गाने का हुक स्टेप इतना पॉपुलर हुआ कि कई सेलेब्रिटीज ने भी इस पर वीडियो बना रहे हैं. 

व्यूज और स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड

4/5
व्यूज और स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर ये गाना खूब गदर मचा रहा है और ट्रेंड बन रहा है. इतना ही नहीं, गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 450 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं Spotify पर भी इस गाने ने 120 मिलियन से ज्यादा स्ट्रीम्स हासिल कर लिए हैं. ये गाना भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल और यूएई जैसे देशों में भी खूब सुना जा रहा है. म्यूजिक चार्ट्स पर इसकी पकड़ इतनी मजबूत रही कि ये कई हफ्तों तक टॉप 10 में बना रहा और अब इंटरनेट पर बवाल काट रहा है.

ग्लोबल चार्ट्स में ऐतिहासिक सफलता

5/5
ग्लोबल चार्ट्स में ऐतिहासिक सफलता

जून 2025 में 'शेकी' ने इतिहास रच दिया जब ये YouTube के ग्लोबल टॉप म्यूजिक वीडियो चार्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया. ये किसी इंडिपेंडेंट भारतीय सिंगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. इसके साथ ही ये गाना Billboard India Chart में भी लगातार टॉप पोजिशन पर बना रहा. म्यूजिक इंडस्ट्री के जानकारों ने इसे 2025 का सबसे बड़ा वायरल हिट बताया.  इतना ही नहीं, इस गाने को गाने और कंपोज करने वाले सिंगर संजू राठौड़ भी रात-रोंत स्टार बन गए. उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई. इससे पहले भी उन्होंने कई गाने गाए हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;