Early Signs of Colorectal Cancer: कोलोरेक्टल कैंसर को हिंदी में (कोलन) मलाशय का कैंसर कहा जाता है. यह कैंसर बड़ी आंत में शुरू होता है, जिसमें कोलन (बृहदान्त्र) और रेक्टम (मलाशय) शामिल हैं. आज हम आपको मलाशय कैंसर के 5 लक्षणों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
कोलोरेक्टल कैंसर कोलन या मलाशय में शुरू होता है. शुरुआत में उसे बवासीर या अपच जैसी कम गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के रूप में समझ लिया जाता है. बाद में जब ये लक्षण असहनीय हो जाते हैं तब कोलोरेक्टल कैंसर का पता चलता है. तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ऐसे में हमें इस बीमारी से जुड़े शरीर के उन सूक्ष्म संकेतों को जानना चाहिए, जिसके बारे में सभी को जानना चाहिए.
पेट में लगातार दर्द, सूजन, बेचैनी या ऐंठन होना भी यह कोलोरेक्टल कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में पेट भरा हुआ महसूस हो सकता है. एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोरेक्टल कैंसर के 46.9% रोगियों ने पेट दर्द की शिकायत की. लिहाजा आप ऐसी स्थिति दिखते ही अलर्ट हो जाएं.
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, अगर बिना कोशिश किए किसी का वजन कम होता जाता है तो यह मलाशय कैंसर हो सकता है. यह जीवन प्रत्याशा को कम कर देता है. इस स्थिति में भूख में कमी और मेटाबॉलिज्म में बदलाव हो सकता है. इससे बीमारी से लड़ने में शरीर की क्षमता कमजोर हो जाती है.
यदि आपके मल त्याग की आदतों में लगातार बदलाव आ जाए तो इसे खतरे के रूप में देखना चाहिए. आप जल्दी-जल्दी शौचालय जाने लगे हों या मल में गाढ़ापन आ गया हो तो यह कोलोरेक्टल कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है. ऐसे मामलों में किसी हेल्थ एक्सपर्ट से मिलकर अपनी जांच करवानी चाहिए, जिससे वक्त रहते आप इस बीमारी से बच सकें.
अगर पर्याप्त आहार और उचित आराम के बावजूद आप लगातार थकान महसूस करते हैं तो यह कोलोरेक्टल कैंसर का संकेत हो सकता है. यह शरीर में धीमे आंतरिक रक्तस्राव की वजह से होता है. ऐसे में आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया हो जाता है. ऐसी स्थिति में रोज़मर्रा के काम करते हुए चक्कर आता है और सांस फूलने लगती है.
अगर आपको मल में खून आना शुरू हो गया है तो यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है. यह बवासीर की वजह से भी हो सकता है, लेकिन अगर यह खून लगातार या बार-बार आ रहा है, तो यह कोलोरेक्टल कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इस खून का रंग चटक लाल या गहरा हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़