बारिश में नेचर अपने चरम खूबसूरती पर होता है. पहाड़ों की हरियाली, लबालब झरने, बादल धरती को छू रहे होते हैं. ऐसे में सड़कों का सफर बेहद खूबसूरत हो जाता है. सब मिलकर एक जादुई माहौल बना देते हैं. अगर आप भी मॉनसून में रोड ट्रिप करने की सोच रहे हैं लेकिन लोकेशन समझ नहीं आ रही है तो इन 5 डेस्टिनेशन पर डाल लें एक नजर............
मुंबई और पुणे के पास बसा ये हिल स्टेशन मॉनसून में स्वर्ग बन जाते हैं. हरे-भरे पहाड़, घने जंगल और सैकड़ों छोटे-बड़े झरने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. टाइगर पॉइंट, लायंस पॉइंट और भुशी डैम जैसे स्थान इस मौसम में और भी खूबसूरत दिखते हैं.
दक्षिण भारत का 'स्कॉटलैंड' कहे जाने वाला कुर्ग मॉनसून में अपनी पूरी खूबसूरती में होता है. कॉफी के बागान और मसालों के खेत बारिश में और भी हरे-भरे हो जाते हैं और हवा में एक मीठी-सी खुशबू फैल जाती है. एबी फॉल्स और इरुप्पु फॉल्स जैसे झरने इस मौसम में पूरे उफान पर होते हैं. यहां की शांत सड़कें और धुंध भरे नजारे आपकी रोड ट्रिप को यादगार बना देंगे.
भले ही राजस्थान को रेगिस्तान के लिए जाना जाता है, लेकिन मॉनसून में उदयपुर एक अलग ही रंग में रंग जाता है. झीलों का शहर बारिश में और भी खूबसूरत और रोमांटिक हो जाता है. जग मंदिर और सिटी पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थल बारिश से धुले हुए और भी आकर्षक लगते हैं. अरावली की पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से यहां की रोड ट्रिप भी काफी शानदार होती है.
हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग मॉनसून में अपनी धुंध और बादलों से ढके नजारों के लिए जाना जाता है. चाय के बागानों से होते हुए सड़कों पर ड्राइव करना एक अद्भुत अनुभव है. टाइगर हिल से बादलों के बीच से हल्का सन राइज का नजारा देखना अलग ही सुकून देता है. मॉनसून यहां की हरियाली को और भी गहरा कर देता है.
केरल का यह खूबसूरत हिल स्टेशन भी मॉनसून में कमाल का लगता है. चाय के विशाल बागान, हरे-भरे पहाड़ और धुंध से ढकी वादियां एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करती हैं. एटुकड़ वाटरफॉल्स और कुंडला लेक जैसे स्थान इस समय बेहद आकर्षक होते हैं. यहां की घुमावदार सड़कें और शांत वातावरण एक बेहतरीन रोड ट्रिप का अनुभव देते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़