Bollywood Superhit Song: बॉलीवुड में ऐसे कई गाने हैं, जो लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज करते आ रहे हैं बसे हुए हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक गाने की याद दिलाने जा रहे हैं, जो 50 साल पहले आया था, लेकिन आज भी उनकी धुन और बोल ताजा लगते हैं. आज भी उस गाने को उतना ही पसंद किया जाता है जितना 70 के दशक में किया जाता था. आज भी ये गाना उतना ही फेमस और लाखों-करोड़ों लोगों का फेवरेट है. क्या आपने सुना?
जब भी ये गाना बजता है लोग झूमने लगते हैं और इसको बार-बार गुनगुनाने लगते हैं. भले ही ये गाना 5 दशक पुराना हो चुका है, लेकिन आज भी ये गाना लोगों के दिल के बहुत करीब है. इस गाने के वीडियो पर भी काफी बड़ी संख्या में व्यूज देखे जा सकते हैं. आज के समय ये एक कल्ट क्लासिक गाना बन चुका है. कमाल की बात तो ये है कि इस गाने को अब तक कोई और दूसरा आइटम सॉन्ग या गाना टक्कर नहीं दे पाया है और आज भी ये गाना यूट्यूब पर खूब सुना जाता है.
हम यहां 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' के गाने सबसे फेमस गाने 'महबूबा महबूबा' की बात कर रह हैं. 15 अगस्त को ये फिल्म अपने 50 साल पूरे करने वाली है. ऐसे में ये गाना एक बार फिर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है. लोग एक बार फिर उसको बार-बार लगातार सुन रहे हैं. इस गाने को उस दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हेलेन पर फिल्माया गया है, जिसनें उनके साथ अमजद खान और अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं. इस गाने की धुन इतना शानदार और दिल छू जाती है.
इस गाने की शानदार कोरियोग्राफी ने इसे और भी खास बना दिया. जिस तरीके से इसे फिल्माया गया, वो उस समय के सिनेमा में एक नया एक्सपेरिमेंट था. इस गाने को आर. डी. बर्मन ने गाया है और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया था. इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे हैं, जिसने इसके और भी खास बना दिया. इसमें ग्रीक म्यूजिक का असर साफ झलकता है, जिसने इसे बाकी गानों से अलग पहचान दी. बर्मन की यूनिक आवाज और धुन ने इसे एवरग्रीन हिट बना दिया, जो आज भी डांस नंबर्स की लिस्ट में मौजूद है.
गाने के वीडियो में हेलेन अपनी दमदार और खूबसूरत अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स ने इसे एक विज़ुअल ट्रीट बना दिया. फिल्म में ये गाना कहानी के एक अहम मोड़ पर आता है, जहां सस्पेंस और ड्रामा दोनों मौजूद होते हैं. हेलेन की परफॉर्मेंस ने इसे एक यादगार डांस सीक्वेंस बना दिया. आज भी इसे स्टेज शोज और रीमिक्स में देखा और सुना जाता है. इस गाने को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में गिनी जाती है.
इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुरी और अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. इसके दमदार डायलॉग, कहानी और किरदार आज भी दर्शकों के दिल में बसे हैं. एक्शन, ड्रामा और इमोशन का ये बेहतरीन मेल दर्शकों ने खूब पसंद किया. 'शोले' का बजट करीब 3 करोड़ था, जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ा था. फिल्म ने रिलीज के बाद भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की. इसकी लाइफटाइम कमाई 15 करोड़ से ज्यादा रही और यह कई सालों तक सिनेमाघरों में चलती रही.
ट्रेन्डिंग फोटोज़