Advertisement
trendingPhotos2866761
photoDetails1hindi

90 के दशक की वो एक्ट्रेस, जिसके चक्कर में दाऊद के आदमी ने ली थी प्रोड्यूसर की जान; फिर अचानक हुई गायब

90 के दशक में इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आई जिनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा. हालांकि इन हसीनाओं ने कभी अपने लिंकअप की खबरों को एक्सेप्ट नहीं किया. लेकिन इस एक्ट्रेस के लिए दाऊद कनेक्शन की वजह से एक प्रोड्यूसर को अपनी जान गंवानी पड़ी.  

1/5

बॉलीवुड में ऐसी कई हीरोइन आईं, जिनके बारे में कहा जाता था कि वे अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात रहे हैं जो पाकिस्तानी थीं, लेकिन बॉलीवुड में बड़ा नाम बनना चाहती थीं. हालांकि, उन्हें जल्द ही इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी और इसकी वजह दाऊद इब्राहिम था. इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार देव आनंद की फिल्म से लॉन्च किया, लेकिन अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अनीता अयूब कीं...

 

2/5

हम बात कर रहे अनीत अयूब की, जो पाकिस्तान के कराची में पैदा हुई. अनीता ने प्राइवेट गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की और फिर अंग्रेजी लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट हुई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए भारत का रास्ता पकड़ा और मायानगरी मुम्बई स्थित रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग मे एडमिशन लिया. साल 1993 मे अनीता एक विज्ञापन के शूट के लिए भारत आई थी और यहा उनकी मुलाकात इडियन सिनेमा के सुपरस्टार देवानंद से हुई. देव साहब ने अनीता अयूब का विज्ञापन देखा और उन्हे अपनी फिल्म प्यार का तराना के लिए बतौर हीरोइन चुन लिया.

 

3/5

'गैंगस्टर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और 2 साल में ही अनीता आयूब का करियर बॉलीवुड में खत्म हो गया. हालांकि, एक कारण से अनीता चर्चा में आई और वह थी दाऊद इब्राहिम के साथ उनकी लव स्टोरी.  वैसे तो सरेआम एक्ट्रेस ने कभी भी दाऊद के साथ रिलेशनशिप की खबरों को स्वीकार नहीं किया, लेकिन ई-टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, अनीता की वजह से एक बॉलीवुड के एक निर्माता को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. 

 

4/5

ये किस्सा 1995 का है, जब प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने अनीता आयूब को अपनी बॉलीवुड फिल्म में लेने से इनकार कर दिया, नतीजन दाऊद के एक आदमी ने दिन दहाड़े प्रोड्यूसर की गोली मारकर हत्या कर दी. जावेद सिद्दीकी के साथ हुए इस हादसे के बाद इंडस्ट्री के भी कई लोगों ने ये मान लिया कि अभिनेत्री दाऊद से जुड़ा हुई हैं.

5/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक में एक पाकिस्तानी मैगजीन ने ये खबर छापी थी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोगों का ये मानना है कि अनीता पाकिस्तानी स्पाई हैं. इस इंसिडेंट के बाद एक्ट्रेस का करियर पूरी तरह से खत्म  बॉलीवुड में खत्म हो गया.आज अनीता इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं और न्यूयॉर्क में अपने बिजनेसमैन पति के साथ खुशी से जीवन व्यतीत कर रही हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;