Advertisement
trendingPhotos2861011
photoDetails1hindi

90s के वो फेमस कार्टून, जिन्हें देखे बिना नहीं भरता था दिल, आज भी हैं लाखों लोगों के फेवरेट, यूट्यूब पर मिलते हैं मिलियन व्यूज

90s Most Famous Cartoons: 90 के दशक में बच्चों का बचपन टीवी के सामने बीतता था, जब कार्टून शोज देखना सबसे बड़ी खुशी हुआ करती थी. उस समय इंटरनेट और मोबाइल फोन नहीं थे, इसलिए बच्चे स्कूल से आते ही टीवी ऑन कर देते थे. अखबार में छपी टीवी गाइड से शो का समय देखना और सही वक्त पर टीवी के सामने बैठ जाना हर बच्चे की आदत थी. ये कार्टून सिर्फ टाइमपास नहीं थे, बल्कि बचपन की यादों का हिस्सा बन गए, जो आज भी सबके दिलों में जिंदा हैं.

डक टेल्स

1/5
डक टेल्स

सबसे पहले बात करते हैं 'डक टेल्स' की. इस शो में एक अमीर बत्तख स्क्रूज मैकडक और उसके तीन भतीजे की एडवेंचर भरी लाइफ को दिखाया गया है, जो दुनिया भर में खजाने की तलाश में घूमते थे. ये कार्टून रोमांच से भरा होता था और हर एपिसोड में कोई नया एडवेंचर देखने को मिलता था. अंकल स्क्रूज का सिक्कों की तिजोरी में तैरना बच्चों को बड़ा मजेदार लगता था. इसकी कहानियां, म्यूजिक और किरदार इतने दिलचस्प थे कि बच्चे इसका बेसब्री से इंतजार करते थे. 

पावरपफ गर्ल्स

2/5
पावरपफ गर्ल्स

'पावरपफ गर्ल्स' ने भी 90 के दशक में टीवी पर अपना कब्जा जमा रखा था. 'पावरपफ गर्ल्स' नाम की तीन छोटी सुपरहीरो लड़कियां ब्लॉसम, बबल्स और बटरकप हर बुराई से लड़ती थीं. इन्हें एक साइंटिस्ट ने गलती से बना दिया था, लेकिन इन्होंने अपने शहर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी खुद उठाई. ये शो लड़कियों को मजबूत और समझदार दिखाता था. इसका कलरफुल एनिमेशन और मजेदार गाना बच्चों को बहुत पसंद आता था. आज भी लोग इसको यूट्यूब पर देखना पसंद करते हैं. 

स्कूबी डू

3/5
स्कूबी डू

'स्कूबी डू' भी एक बेहद ही मजेदार और मिस्ट्री से भरा कार्टून था, जिसमें एक डॉगी (स्कूबी) और उसके दोस्त भूत-प्रेतों की सच्चाई पता लगाते थे. अपने दोस्तों शैगी, फ्रेड, डैफनी और वेल्मा के साथ मिलकर स्कूबी हर मिस्ट्री को सुलझाने का काम करता है, लेकिन अपनी अतरंगी हरकतों से खूब हंसाता भी था. स्कूबी और शैगी की जोड़ी डरते-डरते भी हिम्मत दिखाती थी, जो बच्चों को बहुत भाती थी. ये शो कॉमेडी और सस्पेंस का शानदार मेल था, जिसे बच्चे हर दिन देखने के लिए उत्सुक रहते थे.

टॉम एंड जेरी

4/5
टॉम एंड जेरी

'टॉम एंड जेरी' उन कार्टूनों में से एक है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. इसमें एक बिल्ली (टॉम) और एक चूहा (जेरी) हमेशा एक-दूसरे से झगड़े रहते हैं. 90 के दशक में बिना ज्यादा डायलॉग्स ही ये शो बच्चों और बड़ो के बीच इतना फेमस हो गया कि आज भी लोग इसको देखना पसंद करते हैं. टॉम हर बार जेरी को पकड़ने की कोशिश करता, लेकिन जेरी हमेशा चालाकी से बच निकलता. आज भी इसके पुराने एपिसोड्स लो यूट्यूब पर बड़े मजे से देखते हैं और अपने बचपन की यादें ताजा करते हैं.

पोकेमॉन

5/5
पोकेमॉन

आखिर में बात करते हैं 'पोकेमॉन' की, जो 90 के दशक में आया और बच्चों का पसंदीदा बन गया. इसमें ऐश नाम का लड़का अपने पोकेमॉन पिकाचु के साथ दुनिया घूमता और बैटल करता था. इस शो में दोस्ती, मेहनत और कभी हार न मानने की सीख मिलती थी. पोकेमॉन सिर्फ शो ही नहीं, गेम्स और कार्ड्स के जरिए भी बच्चों की दुनिया में शामिल हो गया था. आज भी इसका क्रेज बना हुआ है और लोग यूट्यूब पर इसके पुराने एपिसोड्स देखकर अपना बचपन याद करते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;