Advertisement
trendingPhotos2850105
photoDetails1hindi

Railway:सिर्फ घर और कार नहीं अब EMI पर बुक कीजिए ट्रेन टिकट, तत्काल और वेटिंग टिकट का नियम बदलने के बाद आया रेलवे का खास टूर प्लान

Indian Railway Train Ticket:  सिर्प घर या कार ही आप EMI पर नहीं खरीद सकते, बल्कि आप ट्रेन टिकट भी EMI के साथ खरीद सकते हैं, टिकटों कि किराए का भुगतान किस्तों में कर सकते हैं.  

India Railway

1/4
 India Railway

India Railway: रेलवे ने लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए बीते कुछ दिनों में कई बदलाव किया है. ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के लेकर वेटिंग टिकट, रिजर्वेशन चार्ज, तत्काल टिकट की बुकिंग में बदलाव किए गए हैं. अब रेलवे ने एक स्पेशल टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज के तहते अगर आप चाहे तो ट्रेन टिकट का किराया EMI यानी किस्तों में भर सकते हैं.  

EMI में भर सकते हैं ट्रेन टिकट

2/4
 EMI में भर सकते हैं ट्रेन टिकट

 

IRCTC सिर्फ आपके ट्रेनों की टिकट बुक नहीं करता बल्कि देश-विदेश के लिए अलग-अलग टूर पैकेज भी तैयार करता है. रेलवे की ओर से देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के लिए स्पेशल टूर पैकेज तैयार किए जाते हैं, जिसे भारत गौरव यात्रा ( Bharat Gaurva Yatra) का नाम दिया जाता है. इन भारत गौरव ट्रेनों से सफर करने के लिए आपको बहुत टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती. आप इस ट्रेन का टूर पैकेज आसान किस्तों के साथ बुक कर सकते हैं.  

कैसे बुक करें EMI में ट्रेन टिकट

3/4
 कैसे बुक करें EMI में ट्रेन टिकट

 

बता दें कि ये ऑफर भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों के लिए नहीं है. आईआरसीटीसी अपने भारत गौरव ट्रेनों के लिए यह ऑफर देती है. आप इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग के समय ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं.  मान लेते हैं कि आप 13 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाली भारत गौरव ट्रेन में आप टिकट बुक करते हैं.  इस ट्रेन की इकोनॉमी क्लास का किराया 18460 रुपये प्रति व्यक्ति है. जिसमें आपका स्लीपर क्लास का ट्रेन टिकट, होटल में ठहरना शामिल है. वहीं थर्ड एसी कोच का किराया 30480 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसी तरह से कम्फर्ट कैटेगरी का किराया 40300 रुपये है. जाहिर है कि इस भारी भरकम किराए को चुकाने में परेशानी हो सकती है, इसलिए रेलवे ने EMI की सुविधा दी है.  

किस्तों में होगी टिकट की बुकिंग

4/4
 किस्तों में होगी टिकट की बुकिंग

 

भारत गौरव ट्रेनों में किराया चुकाने के लिए लोगों को LTC और EMI की सुविधा मिलती है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ साझेदारी की है.  आप IRCTC की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं. टिकट भुगतान के समय आपको ईएमआई का विकल्प चुनना होता है. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;