घूमने के लिए छुट्टियों का बहाना बनाना बंद कर दो, क्योंकि इसी महीने में आपको एक साथ 3 छुट्टियां मिल रही हैं. दरअसल 15, 16 और 17 अगस्त की छुट्टी में आप किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
दोस्तों के साथ घूमने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हो, लेकिन ऑफिस या कॉलेज की छुट्टियां ना होने के चलते प्लान बार-बार कैंसिल हो रहा है तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल इसी महीने 3 दिन की छुट्टियां हो रही हैं. ऐसे में आप इस मौके पर चौका मार सकते हैं. इन छुट्टियों में घूमने के लिए अगर आप किसी बेहतरीन जगह के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो हम आपको कुछ ऐसी लोकेशन बताएंगे, जहां आप दोस्तों के साथ फुल इंजॉय कर सकेंगे.
3 दिन की छुट्टियों में घूमने के लिए गोवा सबसे बेस्ट है. दरअसल यहां आप दोस्तों के साथ बीच किनारे घूमने के साथ नाइटलाइफ की मौज-मस्ती कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए बागा बीच, कलंगुट बीच, अंजुना बीच, अगुआडा किला एकदम बेस्ट हैं. यहां आप वाटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के साथ ही पार्टी भी इंजॉय कर सकते हैं.
घूमने के लिए तो शिमला हिल स्टेशन भी काफी जबरदस्त है. दरअसल यहां के शांत और ठंडे वातावरण में सुकून के साथ ही कुछ यादगार पल भी बिता सकते हैं. यहां घूमने के लिए मॉल रोड, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च है. वहीं यहां आप दोस्तों के साथ पहाड़ी रास्तों पर टहल सकते हैं.
महाराष्ट्र में घूमने के लिए महाबलेश्वर जबरदस्त है. इसकी तारीफ तो लगभग हर शख्स करता है. इसलिए आप इन 3 दिनों की छुट्टियों में इस हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपनी स्ट्रॉबेरी, मनमोहक घाटियों और शांत झीलों के लिए फेमस है. यहां आप वेन्ना झील में बोटिंग के साथ ही आर्थर सीट पॉइंट से सूर्यास्त का नजारा देख सकते हैं. लिंगमाला वॉटरफॉल के नजारे भी काफी अद्भुत हैं.
अगर दोस्तों के साथ किसी ऐतिहासिक जगह पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए हम्पी जबरदस्त है. 3 दिन की छुट्टियों में यहां के शानदार नजारों का दीदार कर सकते हैं. हम्पी विजयनगर साम्राज्य के खंडहरों के लिए फेमस है. यहां आप विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, पत्थर का रथ घूम सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में घूमने की प्लानिंग भी जबरदस्त हो सकती है. दरअसल हिमालय की गोद में बसा दार्जिलिंग बेहद खूबसूरत है. यह अपने चाय के बागानों, टॉय ट्रेन और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए फेमस है. यहां आप टॉय ट्रेन में घूमने के बाद टाइगर हिल से सूर्योदय का नजारे देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़