नया एसी (AC) लगवाते समय अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो ना सिर्फ बेहतर कूलिंग मिलेगी, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा और मशीन की लाइफ भी लंबी चलेगी.
इन्वर्टर एसी ना केवल लंबे समय तक बिजली की बचत कर सकता है बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है. वहीं नॉन-इन्वर्टर एसी कम कीमत पर तो मिल जाता है लेकिन बिजली की ज्यादा खपत कर सकता है.
3 स्टार रेटिंग वाला एसी औसत बिजली बचत कर सकता है. 5 स्टार एसी थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन ज्यादा बिजली की बचत करने में सक्षम होते हैं.
सिर्फ कीमत के आधार पर लोकल ब्रैंड का AC खरीदने से बचना चाहिए. लोकल ब्रैंड वाले AC जल्दी और बार-बार सर्विस मांग सकते हैं. इसी वजह से भरोसेमंद ब्रैंड चुनना चाहिए.
AC की इनडोर यूनिट 7-8 फीट की ऊंचाई पर लगाना बेहतर हो सकता है. इसके अलावा एसी को आउटडोर यूनिट को छायादार जगह पर लगवाना चाहिए जिससे हीटिंग कम हो.
ट्रेन्डिंग फोटोज़