Advertisement
trendingPhotos2862579
photoDetails1hindi

रक्षाबंधन पर लगाएं ये क्यूट मेहंदी डिजाइन, देखें डिजाइन

9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. रक्षाबंधन के दिन अधिकतर लड़कियां हांथों में मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. वहीं इन दिनों मेहंदी में एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने को मिल रहे हैं. अगर आप इस रक्षाबंधन क्यूट और एलीगेंट मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो इन डिजाइन से आइडिया लें सकती हैं. आइए जानते हैं मेहंदी डिजाइन के लेटेस्ट आइडिया. 

हाफ हैंड गार्डन मेहंदी डिजाइन

1/5
हाफ हैंड गार्डन मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन के इस खास मौके पर आप हांथों में एलीगेंट लुक के लिए हाफ हैंड मेहंदी लगा सकती हैं. इस डिजाइन को आप आसनी से खुद भी लगा सकते हैं. सिंपल लाइन छोटे फूल और पत्तियों की ये मेहंदी आपके हांथों को क्यूट लुक देंगे. 

 

रोज फ्लावर मेहंदी डिजाइन

2/5
रोज फ्लावर मेहंदी डिजाइन

अगर आपको बहुत सिंपल डिजाइन की मेहंदी लगानी है तो आप इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. ये सिंपल रोज फ्लावर मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे. 

हाफ हैंड लोटस फ्लावर मेहंदी डिजाइन

3/5
हाफ हैंड लोटस फ्लावर मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन के मौके पर आप हाथों में हाफ हैंड लोटस फ्लावर वाली ये मेहंदी लगवा सकती हैं. इस मेहंदी डिजाइन को जो भी आपके हाथों में देखेगा वह तारीफ जरूर करेगा. 

 

डिफरेंट डिजाइन

4/5
डिफरेंट डिजाइन

अगर आप हाफ हैंड में कुछ डिफरेंट डिजाइन देख रहे हैं तो इस डिजाइन से आइडिया लें सकते हैं. 

क्यूट मेहंदी डिजाइन

5/5
क्यूट मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ क्यूट मेहंदी डिजाइन की तलाश में है तो यह डिजाइन आपको जरूर पसंद आ सकता है. इस डिजाइन को लगाने से आपके हाथ क्यूट और खूबसूरत नजर आएंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;