Bollywood Couple Romantic Date: जहां बी-टाउन में एक रिश्ता टूटता है तो वहीं दूसरे की शुरुआत हो जाती है. इन दिनों बॉलीवुड के दो जाने-माने सितारों का नाम सोशल मीडिया में छाया हुआ है, जिनके रिश्तों को फैंस लगभग कन्फर्म मान चुके हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. हाल ही में दोनों को एक रोमांटिक डेट नाइट पर भी साथ देखा गया. फिल्मों की तरह यहां भी हीरो हमेशा की तरह अपनी हीरोइन की केयर करता नजर आया. पहचाना आपने इस कपल को?
हम यहां किसी और की नहीं, बल्कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की बात कर रहे हैं, जिनका रिश्ता इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें तारा रैंप पर वॉक करते हुए वीर को देखकर फ्लाइंग किस की थी, जिसके बाद दोनों के रिश्तों लेकर ये कयास लगाए गए कि दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर किया है. इसी बीच दोनों गुरुवार रात एक बार फिर साथ नजर आए और सारी लाइमलाइट लूट ली.
दोनों को हाल ही में मुंबई में डिनर डेट पर साथ देखा गया. तारा ने इस दौरान लेपर्ड प्रिंट बॉडीसूट और ओवरसाइज ब्लैक शर्ट जैकेट की तरह पहन रखी थी. इसके साथ उन्होंने ब्लैक पंप्स और एक छोटा हैंडबैग कैरी किया हुआ था. उनका सिग्नेचर ग्लॉसी बॉब हेयरस्टाइल भी सबका ध्यान खींच रहा था. वहीं, वीर भी पूरी तरह ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने फिटेड ब्लैक टी-शर्ट और रिलैक्स्ड ट्राउजर्स पहन रखे थे. दोनों का यह मोनोक्रोम लुक एक-दूसरे से काफी मैच करता दिखा.
लेकिन सबसे खास पल तब देखने को मिला, जब वीर ने कार से उतरती तारा का हाथ थामकर उन्हें सहारा दिया और पैपराजी से बचाते हुए उनके आगे आकर खड़े हो गए. इस केयरिंग अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. ये पहली बार नहीं है जब तारा और वीर को साथ में देखा गया है. इससे पहले भी दोनों कई इवेंट्स और प्राइवेट पार्टियों में एक साथ नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों की बॉन्डिंग साफ झलकती है, जहां दोनों एक-दूसरे की पोस्ट्स पर लाइक और कमेंट करते हैं.
तारा-वीर की कैमिस्ट्री को देख फैंस अब मान चुके हैं कि कुछ तो खास चल रहा है. इतना ही नहीं, हाल ही में तारा सुतारिया ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया, 'क्या वे रिलेशनशिप में हैं?', तो तारा मुस्कराते हुए बोलीं, 'हां, मैं बहुत खुश हूं! बहुत ज़्यादा'. उन्होंने ये भी कहा कि वे और उनके पार्टनर साथ में स्टारगेजिंग यानी तारों को निहारना पसंद करते हैं. तारा ने मजाक में कहा, 'चौदहवीं का चांद वाली फीलिंग आती है'.
हालांकि, पॉडकास्ट में तारा ने सीधे तौर पर वीर का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने दोनों को जोड़ना शुरू कर दिया है. जबसे वे एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दे रहे हैं और एक-दूसरे की केयर करते नजर आते हैं, तबसे ये साफ हो गया है कि तारा और वीर के बीच कुछ खास चल रहा है. अब दोनों का हर साथ दिखना उनके फैंस के लिए एक खास खबर बन जाता है. बता दें, वीर से पहले तारा कपूर खानदान के चिराग आदर जैन को डेट कर रही थीं, जिन्होंने इसी साल किसी और से शादी कल ली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़