AC का इस्तेमाल गर्मियों में राहत तो देता है, लेकिन बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है. लेकिन कुछ स्मार्ट तरीकों से आप AC चलाते हुए भी बिजली का बिल कम रख सकते हैं.
ज्यादातर लोग गर्मियों में एसी का टेंपरेचर 18 से 20 डिग्री पर कर देते हैं. ऐसे में AC चलाने से ज्यादा बिजली खर्च होती है. हमेशा AC को 24–26 डिग्री टेम्परेचर पर चलाएं. इससे मशीन पर भी लोड कम पड़ेगा.
ज्यादातर एडवांस AC में Sleep Mode का फीचर आता है. इस मोड की खास बात ये है कि रात में जब कमरा पूरा ठंडा हो जाता है तब AC खुद कम पावर पर काम करता है. ऐसे में AC कम बिजली खपत करता है. इससे बिजली सेविंग में मदद मिल सकती है.
ज्यादातर लोग एसी तो चला लेते हैं लेकिन पंखे को बंद कर देते हैं. इससे मशीन पर ज्यादा लोड पड़ सकता है. फैन से हवा फैलती है और AC जल्दी ठंडक देता है, जिससे आपको उसे ज्यादा देर नहीं चलाना पड़ेगा.
अगर आप AC का फिल्टर समय पर साफ नहीं करेंगे तो उसका Airflow बिगड़ सकता है. Airflow बिगड़ जाएगा तो आप कूलिंग भी नहीं मिलेगी. ऐसा लगातार होने लगा तो AC की लाइफ कम हो सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़