Advertisement
trendingPhotos2751196
photoDetails1hindi

उमस होने पर कौन से मोड और कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए AC; जल्दी से कमरा हो जाएगा ठंडा!

उमस होने पर कौन से मोड पर एसी चलाना चाहिए? इस दौरान कितना टेंपरेचर एसी का सेट करना चाहिए, जानिए जवाब.

एसी टिप्स

1/5
एसी टिप्स

एसी में कई तरह के मोड होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन मोड्स का इस्तेमाल नहीं करते है. बल्कि मौसम के अनुकूल मोड में एसी चलाने से कमरा जल्दी ठंडा हो सकता है. साथ ही बिजली की भी बचत हो सकती है.

एसी मोड्स

2/5
एसी मोड्स

उमस (Humidity) के मौसम में AC चलाने के लिए सही मोड का चुनाव बहुत जरूरी है. उमस होने की स्थिति में Dry Mode (ड्राई मोड) पर एसी चलाना बेहतर ऑप्शन रहता है. ये मोड खासतौर पर उमस के लिए बनाया गया है.

एसी यूज टिप्स

3/5
एसी यूज टिप्स

AC को डीह्यूमिडिफायर के रूप में काम करने में ये मोड मदद करता है. साथ इस मोड में एसी हवा से नमी को हटाकर कमरे को जल्दी ठंडा कर सकता है. जब कमरे में घुटन महसूस हो तब भी इस मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

उमस में कौन से मोड में चलाएं एसी

4/5
उमस में कौन से मोड में चलाएं एसी

उमस के मौसम में AC को 24 से 26 डिग्री के बीच पर सेट करके ही चलाना चाहिए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे रूम जल्दी ठंडा होता है. साथ ही बिजली के बिल की भी बचत होती है.

उमस में कितने टेंपरेचर में चलाएं एसी

5/5
उमस में कितने टेंपरेचर में चलाएं एसी

अगर ज्यादा ठंडक महसूस हो रही है तो 28°C पर टेंपरेचर सेट किया जा सकता है.  इसके अलावा 24 घंटे में एसी का 8 से 10 घंटे ही इस्तेमाल करना चाहिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;