बार-बार पेशाब आने की समस्या को अधिकतर लोग आम समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लंबे समय तक अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा है तो इसे हल्के में ना लें. बल्कि डॉक्टर के पास जाएं. दरअसल बार-बार पेशाब आना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं बार-बार पेशाब आना किन बीमारियों की बड़ी चेतावनी है.
बार-बार पेशाब आने की समस्या डायबिटीज बीमारी का संकेत हो सकता है. खासकर रात के समय बार-बार पेशाब आता है तो यह हाई शुगर लेवल का बड़ा लक्षण है. लगातार कई दिनों से आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
UTI होने पर भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होन पर पेशाब करते समय दर्द और जलन की समस्या हो सकती है. यूटीआई एक तरह का ब्लैडर इंफेक्शन है जो कि ई कोलाई बैक्टीरिया की वजह से होता है. अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा है और पेशाब करते समय जलन महसूस होती है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
प्रोस्टेट इंफेक्शन की वजह से भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो जाती है. प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर पुरुषों को बार-बार पेशाब आता है. पेशाब करने के बाद भी ब्लैडर खाली नहीं होती है बल्कि पेशाब की धार धीमी हो जाती है. ऐसा होने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
किडनी स्टोन होने पर बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. किडनी स्टोन होने पर पेशाब करते समय दर्द और जलन की समस्या हो सकती हैं. वहीं कुछ केस में खून पेशाब में खून भी आ सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़