Advertisement
trendingPhotos2861867
photoDetails1hindi

2 घंटे 30 मिनट की रोमांटिक मूवी, पिछले 13 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कर रही राज, बंपर कमाई कर तोड़े सारे रिकॉर्ड

Saiyaara Box Office Collection Day 13: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को बड़े पर्दे पर 14 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन ये फिल्म टस से मस होने का नाम नहीं ले रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करते हुए कई नई-पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब 300 करोड़ करोड़ के आंकड़े से बस कुछ पलों की दूरी पर है.

रिकॉर्डतोड़ कर रही कमाई

1/5
रिकॉर्डतोड़ कर रही कमाई

अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म ‘सैयारा’ को सिनेमा में रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन इसका जादू अब भी बरकरार है. ये फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है और कई पुरानी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से फिल्म अब 300 करोड़ के आंकड़े को छूने ही वाली है. इतनी बड़ी सफलता से फिल्म इंडस्ट्री में इसकी खूब चर्चा हो रही है. 

13 दिन पहले हुई थी रिलीज

2/5
13 दिन पहले हुई थी रिलीज

इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो पहले से ही 'कलयुग' और 'आशिकी 2' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इतना ही नहीं, मोहित सूरी की बारी फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में रोमांटिक और इमोशनल स्टाइल की झलक देखने को मिलती है. फिल्म की सिनेमैटिक टोन और इमोशनल गहराई से लोग जुड़ पा रहे हैं. 

13 दिनों से कर रही बंपर कमाई

3/5
13 दिनों से कर रही बंपर कमाई

वहीं, अगर कमाई की बात करें तो इस फिल्म का बजट 45 से 60 करोड़ के बीच बताया जाता है और फिल्म ने अपनी रिलीज के 13 दिनों में 273.5 करोड़ की कमाई कर ली है. सैकनिल्क के शुरुआत आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन भी दमदार कमाई करते हुए 7 करोड़ की कमाई की और अब ये फिल्म कुछ दिनों 300 करोड़ का शानदार आंकड़ा भी पार कर लेगी. ऐसे ये फिल्म इस साल की 5वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है.

लोगों के दिलों से जुड़ी है ये फिल्म

4/5
लोगों के दिलों से जुड़ी है ये फिल्म

फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है, जिनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इनके अलावा फिल्म में कुछ सपोर्टिंग किरदार भी नजर आ रहे हैं. ये एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दो युवाओं की कहानी दिखाई गई है जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन म्यूजिक के जरिए जुड़ते हैं. फिल्म में प्यार, यादें और खो जाने के इनोसंस को खूबसूरती से बुना गया है. कहानी में कई ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं. 

Gen Z में काफी पसंद की गई फिल्म

5/5
Gen Z में काफी पसंद की गई फिल्म

जहां फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीता, तो कुछ सीन्स ने उनको झकझोरा भी. Gen Z दर्शकों को ये फिल्म इसलिए पसंद आ रही है क्योंकि ये रोमांस, नए टैलेंट और रियल इमोशन्स को दिखाती है. वे अब थक चुके हैं पुराने हीरो-हिरोइन की जोड़ी और ओवर-द-टॉप एक्शन से. फिल्म में कोई डिशूम डिशूम नहीं, बल्कि सच्चे प्यार की बात है ऐसा प्यार जो कहता है, 'मैं रहूंगा, चाहे तुम मुझे भूल जाओ'. यही ताजगी Gen Z को इस फिल्म से जोड़ती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;