Vastu Dosh: घर का मुख्य द्वार, किचन, बॉथरूम-टॉयलेट, सीढ़ी, पूजा घर आदि गलत जगह पर बनाने से तो वास्तु दोष पैदा होता ही है. लेकिन कई बार घर के लोगों की गलत आदतें भी बढ़े वास्तु दोष पैदा करती हैं.
Vastu Dosh kya hota hai: जब घर वास्तु शास्त्र के नियमानुसार ना बना हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है, जिसे वास्तु दोष कहते हैं. जैसे- घर का मेन गेट, पूजा रूम, सीढ़ी, किचन, बाथरूम, टॉयलेट आदि गलत दिशा में होना. इसके कारण पैदा हुआ वास्तु दोष ना तो घर में पैसा टिकने देता है और ना चैन-सुकन, प्रेम रहने देता है.
घर के लोग झगड़ते हैं, बीमार रहते हैं, करियर में तरक्की नहीं कर पाते हैं. लेकिन आमतौर पर लोग घर लेते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रख लेते हैं लेकिन बाद में अपने कुछ कामों से कई बड़े वास्तु दोष पैदा कर लेते हैं. आज हम जानते हैं कि कौनसी गलतियां बड़े वास्तु दोष का कारण बनती हैं.
टीवी देखते हुए या फोन चलाते हुए बिस्तर पर बैठकर खाना आम बात हो गई है. जबकि ये गलती बड़ा वास्तु दोष पैदा करती हैं. ऐसे घर में बरकत नहीं रहती है. मां लक्ष्मी की नाराजगी के चलते व्यक्ति हमेशा कर्ज में डूबा रहता है.
जिन घरों में रात को किचन गंदा छोड़ दिया जाता है, जूठे बर्तन छोड़ दिए जाते हैं. उन घरों में हमेशा कोई ना कोई मुसीबत बनी ही रहती है. कड़ी मेहनत के बाद भी ऐसे घर में पैसा नहीं टिकता है.
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में पानी का संबंध धन और मान-सम्मान से जोड़ा गया है. जिन घरों में पानी की बर्बादी होती है, नलों से पानी टपकता रहता है, उनके पास ना पैसा टिकता है, ना समाज में उनकी इज्जत रहती है.
जिन घरों में गंदगी रहती है, गंदे कपड़े-कबाड़ रहता है. बाथरूम-टॉयलेट गंदे रहते हैं. वहां भयंकर राहु दोष पैदा होता है. यह इंसान को गरीब बनाता जाता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़