बिलकुल. लिकटेंस्टीन यह साबित करता है कि देश की सफलता उसके आकार या चमक-दमक पर नहीं, बल्कि उसकी नीतियों, नागरिकों की सोच और स्थिरता पर निर्भर करती है. बिना एयरपोर्ट, करेंसी और अपनी भाषा के भी यह देश दुनिया के सबसे अमीर और सुरक्षित देशों में गिना जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लिकटेंस्टीन की सुंदरता, शांति और बर्फ से ढके महलों जैसे नजारों को दिखाया गया. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान इस अनोखे देश की ओर खींचा है. छोटे से देश में इतने बड़े कमाल देखकर लोग हैरान हैं.
हां, लिकटेंस्टीन में अपना कोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है. जो लोग यहां आना चाहते हैं, उन्हें पहले स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख या ऑस्ट्रिया के इंसब्रुक शहर में उतरना पड़ता है और वहां से कार या ट्रेन द्वारा लिकटेंस्टीन पहुंचना होता है. इसके बावजूद यह देश खूबसूरती, सफाई और शांति का प्रतीक माना जाता है.
यह देश अपनी कोई राष्ट्रीय भाषा या मुद्रा नहीं रखता. लोग यहां जर्मन भाषा बोलते हैं और स्विस फ्रैंक का उपयोग करते हैं. इसके बावजूद लिकटेंस्टीन की बैंकिंग और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री दुनियाभर में मशहूर है.
लिकटेंस्टीन की आबादी महज 40,000 है और यह इतना शांत है कि वहां पुलिस की भी जरूरत नहीं पड़ती. इस देश पर कोई विदेशी कर्ज नहीं है और प्रति व्यक्ति आय के मामले में यह दुनिया में सबसे आगे है. यहां रहने वाले लोग बहुत समृद्ध हैं और जीवन स्तर बहुत ही उच्च है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़