Guess Who: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक फेमस हसीनाएं है, जिन्होंने अपने दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई है. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी हसीना से मिलाने जा रहे हैं. जिन्होंने बीते 6 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. इसके बावजूद हसीना काफी लैविश लाइफ जीती हैं. चलिए बताते हैं कौन है वो हसीना.
Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी तगड़ी मेहनत करनी पड़ती है. किसी-किसी को रातों-रात सफलता मिल जाती है, तो किसी को पहचान बनाने में सालों लग जाते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी खूबसूरत हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने बीते 6 सालों से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. इसके बावजूद हर साल हसीना करोड़ों की कमाई करती हैं और काफी लैविश लाइफ जीती हैं.
दरअसल, हम बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की बात कर रहे हैं. इन दिनों हसीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है. इस वक्त तारा सुतारिया वीर पहाड़िया संग डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन आज हम आपको हसीना की लैविश लाइफ के बारे में बताने जा रही हैं. आखिर हसीना कहा से मोटी कमाई करती हैं, चलिए बताते हैं-
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ था. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में तारा सुतारिया के साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. इसके बाद हसीना फिल्म ‘मरजावां’ में नजर आई, लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
इसके बाद हसीना फिल्म 'तड़प' में साल 2021 में दिखीं और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. इसके बाद तारा सुतारिया फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में आई और ये फिल्म भी बुरी तरह पिट गई. जिसके बाद ‘एक विलेन रिटर्न’ और फिर ‘अपूर्वा’ जैसी फिल्मों में भी एक्ट्रेस दिखी, लेकिन कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.
जिसके चलते हसीना 6 साल के करियर में अभी तक कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई. इसके बावजूद एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जीती हैं. दरअसल तारा एक्टिंग के साथ-साथ एड और ब्रांड्स से मोटी कमाई करती हैं. इसके साथ इंस्टाग्राम पर भी उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं से भी वो कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा सुतारिया 2 से 3 करोड़ की मालकिन है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़