Dubai Mega Project: दुबई कई ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जो आने वाले दिनों में दुबई को और ज्यादा ऊंचाईयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे. इसमें आइलैंड, एयरपोर्ट और बिल्डिंग जैसे कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.
Dubai Mega Project: अक्सर देखा जाता है कि लोग घूमने टहलने के लिए दुबई का रूख करते हैं. दुबई अपने शानदार वातावरण के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. यहां का रहन- सहन यहां की बनावट अन्य देशों से जुदा है. देश को और ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए दुबई में 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. जो आने वाले सालों में इस देश को और ज्यादा शानदार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से प्रोजेक्ट हैं जिस पर दुनिया भर की नजरें हैं.
सबसे पहले हम बात करेंगे दुबई वर्ल्ड आइलैंड्स की. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2003 में की गई थी हालांकि यह प्रोजेक्ट 2008 में रुक गया था लेकिन एक बार फिर क्लेइंडिएन्स्ट ग्रुप एक बड़े प्रोजेक्ट को बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसे दुनिया के नक्शे जैसा डिजाइन किया जा रहा है. यहां पर 2021 में अनंतारा वर्ल्ड आइलैंड्स रिसॉर्ट खुला. फ्यूचर में यहां पर होटल, हनीमून आइलैंड और मार्बेला रिसॉर्ट बनाने की योजना है.
दूसरे नंबर पर हम बात करेंगे पाम जेबेल अली आइलैंड की. यह इंसानों के द्वारा बनाए गए पाम जुमेराह से दोगुना बड़ा है. हालांकि ये इसका निर्माण 2008 में हुआ था. हालांकि इसका काम रूक गया था जिसका काम साल 2023 में फिर से शुरू किया गया. यहां पर होटल, रिसॉर्ट, बीच क्लब और एक 'सेलिब्रेशन विलेज' बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह 13.4 किलोमीटर तक फैला होगा.
अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण साल 2010 में शुरू हुआ था. इसे लेकर कहा जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा. यहां की सरकार ने साल 2024 में बताया था कि यह एयरपोर्ट सालाना 26 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला होगा. इसमें 400 गेटवे, 5 रनवे, 5 टर्मिनल और भूमिगत रेल प्रणाली होगा. यह साउथ दुबई के एक नए शहर का हिस्सा होगा और यहां पर आवास भी बनाए जाएंगे इसके पूरे होने का लक्ष्य 2050 तक रखा गया है.
थर्मे दुबई भी दुबई के विकास में चार चांद लगाने के लिए बेताब है. यह एक रिसॅार्ट है जो साल 2028 में खुलेगा. इसका निर्माण जबील पार्क में हो रहा है. यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर बॉटनिकल गार्डन बनाने की भी रणनीति बनाई गई है. इसके अलावा यहां पर 18-मीटर ऊंचे झरने और एक इंटरैक्टिव पार्क होगा. बता दें कि दुबई के 'क्वालिटी ऑफ लाइफ स्ट्रेटेजी 2033' का हिस्सा है.
एमजीएम आइलैंड भी काफी ज्यादा चर्चाओं में है. यह जुमेराह के पास समुद्र में बन रहा है. timeoutdubai की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर एमजीएम, बेलाजियो, आरिया तीन लग्जरी होटल बनाए जाएंगे. इसके अलावा कैफे, रेस्टोरेंट और एक बड़ा मनोरंजन स्थल होगा. इसका निर्माण साल 2028 से शुरू होगा.
सबसे आखिरी में हम बात करेंगे एक ऐसी बिल्डिंग की जो दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय बिल्डिंग बनने की रहा पर है. यह दुबई मरीना में बन रही है. इसका निर्माण कार्य 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह बिल्डिंग 122 फ्लोर की होगी और 251 लग्जरी अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे. इस बिल्डिंग में क्रिस्टल साउंड हीलिंग रूम जैसे कई लग्जरी सुविधाएं होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़