Quick Mehndi Designs: अगर किसी फंक्शन, सेलिब्रेशन या शादी में जाना हो और टाइम बहुत कम हो, तो मेहंदी लगाने का मन होते हुए भी कई बार हम उसे छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा न करें! आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस के बारे में जिन्हें आप कम वक्त में भी खुद पर या दूसरों पर आसानी से लगा सकती हैं. ये डिजाइंस सिंपल होने के साथ-साथ बहुत स्टाइलिश भी लगती हैं.
ये सबसे बेसिक और फास्ट डिजाइन है.हाथ की हथेली के बीच एक गोल टिक्की बनाई जाती है, जिसके चारों ओर पैटर्न्स जैसे पत्तियां, बिंदी या बेल बनाई जाती हैं. इसे बेहद कम वक्त में लगाया जा सकता है.
हथेली के किनारे से कलाई तक एक पतली बेल बनाई जाती है जिसमें फूल, पत्ते और कर्ल पैटर्न हो सकते हैं. इसे लगाना बेहद आसान और टाइम सेविंग है. कम वक्त में बनने के बावजूद इसकी सुंदरता में कोई कमी नहीं होती
अरेबिक मेहंदी अपनी बोल्ड लाइनों और खाली स्पेस के लिए जानी जाती है. इसमें बड़े फूल और पत्तियों का पैटर्न बनाया जाता है जो जल्दी बनकर तैयार हो जाता है.
अगर आप कलाई पर कुछ यूनिक ट्राय करना चाहती हैं, तो यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है. इसमें ब्रैसलेट जैसा राउंड पैटर्न कलाई पर बनता है, जो फेस्टिव लुक देता है.
अगर पूरा हाथ नहीं भरना है तो सिर्फ उंगलियों पर डिजाइन बनाएं. इस डिजाइन में अंगुलियों के ऊपर बेल, डॉट्स और जाल पैटर्न शामिल होते हैं. मेहंदी न लगाने से अच्छा है कि आप ये ट्राई करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़