इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में खूब धमाल मचा रही हैं वहीं ऑडियंस इन मूवीज में दिखाए गए जबरदस्त थ्रिलर और सस्पेंस को खूब एंजॉय कर रही है. इसलिए आज हम आपके लिए 5 ऐसी मलयालम फिल्में लाए हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी और अब ये मूवीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.
रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘हृदयम’ ने रिलीज होते ही फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं इस मूवी में एक्ट्रेस कल्याणी और प्रणव मोहनलाल की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इस रोमांटिक मूवी को आप अपने पार्टनर के साथ जीओ हॉट स्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.
थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘जोजी’ में एक्टर फहाद फासिल ने अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस को चौंका दिया था. इस फिल्म की कहानी में एक युवा अमीर बनने के सपने देखता है मगर उसके परिवार के हालात खराब होने के चलते वो सपने को पूरा नहीं कर पाता है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘मालिक’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में एक्टर फहाद फासिल ने अपनी धांसू परफॉमेंस से सबके होश उड़ा दिए थे. इस मूवी ने तगड़ा कलेक्शन किया था. आप इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
फिल्म ‘जोसफ’ में जबरदस्त थ्रिलर और ड्रामा को देख सकते हैं. ये मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी और पर्दे पर आते ही इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. इस मूवी को लोग आजतक एंजॉय करते हैं. इस समय ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजम प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.
रोम-कॉम फिल्म ‘कुंभलंगी नाइट्स’ को फैंस से खूब प्यार मिला था. इस मूवी ने रिलीज होते ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं इस मूवी में स्टार फहाद फासिल ने मुख्य भूमिका के रूप में काम किया था. इस फिल्म को आप दोस्तों के साथ प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़