Unbreakable Cricket Records: शुभमन गिल, टीम इंडिया का वो नया कप्तान जिसने महज 2 टेस्ट में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स पर ग्रहण लगा दिया जिनके आस-पास सालों से कोई नहीं भटका. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सेंचुरी से आगाज किया. फिर दूसरे टेस्ट में डबल सेंचुरी और सेंचुरी के कॉम्बो से रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है. अब शुभमन एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने बर्मिंघम में 430 रन ठोके. लेकिन अब उन्होंने 'क्रिकेट के डॉन' कहे जाने वाले डॉन ब्रैडमैन के अजूबे की तरफ दस्तक दे दी है. गिल के पास अभी 3 टेस्ट बाकी हैं.
शुभमन गिल ने बर्मिंघम में शतक ठोकने के बाद ब्रायन लारा और कुमार संगाकारा के 400+ रन बनाने वाले रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. अब गिल से आगे सिर्फ ग्राहम गूच हैं जिन्होंने एक टेस्ट में 456 रन बनाने का कारनामा किया था.
शुभमन गिल ने पहले टेस्ट में 147 रन और 8 रन की पारियां खेली थीं. दूसरे मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 269 रन ठोककर इतिहास रच दिया. इसके बाद दूसरी पारी में भी गिल नहीं थमें और उन्होंने 161 रन की पारी को अंजाम दिया. दोनों टेस्ट में मिलाकर गिल ने 585 रन ठोक दिए हैं.
यदि गिल इसी फॉर्म में रहे तो विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल अगले ही टेस्ट में पीछे हो सकते हैं. विराट का एक टेस्ट सीरीज में टॉप स्कोर 692 रन का है जबकि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2023-24 में 712 रन बनाए थे.
इस लिस्ट में टॉप पर ब्रैडमैन हैं. उन्होंने 1930 में एशेज सीरीज के दौरान 974 रन बनाने का चमत्कार किया था. इस दौरान ब्रैडमैन ने दो डबल सेंचुरी, एक शतक और एक तिहरा शतक भी जमाया था. गिल के पास अभी 3 टेस्ट बाकी हैं और ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से महज 389 रन पीछे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि गिल इस सीरीज में ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हैं या नहीं.
दो टेस्ट में गिल ने विराट कोहली और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड्स पर ग्रहण लगा दिया है. दोनों का नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्डलिस्ट में दर्ज है. सुनील गावस्कर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं जिन्होंने 1970 -71 में 774 रन ठोक दिए थे. भारतीय प्लेयर्स में दूसरे नंबर पर भी वही हैं उन्होंने 1978-79 में 732 रन बनाने का कारनामा किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़