Split AC से पानी टपकने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार AC लगाते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से स्प्लिट AC से पानी टपक सकता है. अगर Split AC से कमरे के अंदर पानी टपक रहा है, तो इसका मतलब है कि कोई तकनीकी खराबी या मेंटेनेंस की कमी है.
AC के फिल्टर को महीने में 2 से 3 बार जरूर साफ करना चाहिए. गंदा एयर फिल्टर हवा के प्रवाह (एयर फ्लो) को रोकता है, जिससे कूलिंग कॉइल जम सकता है. इस वजह से एसी में पानी टपक सकता है.
AC का गलत इंस्टॉलेशन पानी के टपकने का कारण हो सकता है. अगर AC की यूनिट टेढ़ी लगाई गई है तो पानी कमरे के अंदर की तरफ बह सकता है. ऐसे में ऐसी को इंस्टॉल करवाते समय उसे हमेशा सीधा लगवाएं.
एसी की ड्रेन लाइन को प्रेशर के साथ पानी डालकर साफ करना चाहिए. ऐसा करने से इसमें मौजूद गंदगी बाहर निकल जाएगी और पानी निकलने के बाहर निकलने का रास्ता साफ हो सकता है.
अगर समस्या लगातार बनी रहे तो आपको एक AC टेक्नीशियन से चेक करवाएं क्योंकि कभी-कभी इवापोरेटर कॉइल लीकेज या इनडोर यूनिट डैमेज भी हो सकता है. साथ ही साल में कम से कम 2 बार प्रोफेशनल सर्विस जरूर करवानी चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़