क्या आपको पता है कि BH नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को साधारण नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के मुकाबले कुछ विषेश तरह की सुविधाएं मिलती हैं, आज हम आपको इस नंबर प्लेट के फायदों के बारे में बताएंगे.
BH नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को साधारण नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के मुकाबले कुछ विशेष तरह की सुविधाएं मिलती हैं. आइए जानते हैं BH नंबर प्लेट कौन ले सकता है और एक आम वाहन चालक के लिए इसके क्या फायदे हैं, आज हम आपको BH नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे, अगर आपके पास भी BH नंबर प्लेट है तो आप नंबर प्लेट के जरिये आप कई तरीके के फायदों उठा सकते हैं, आइए जानते हैं कि ये नंबर प्लेट किसको दिया जाता है.
इस नंबर प्लेट को 2021 में लॉन्च किया गया था इस नंबर प्लेट को भारत सीरीज नंबर प्लेट भी कहा जाता है, BH नंबर प्लेट एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली गैर-परिवहन गाड़ियों को बार- बार रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करने के झंझट को खत्म करने के लिए इस सिस्टम को लाया गया है, अगर आप अपनी कार को कहीं दूसरी राज्य में ले जाते हैं तो आपको अपनी कार का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, पर अगर आप BH सीरीज का नंबर प्लेट लेते हैं तो आपकी दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने वाली समस्या खत्म हो जाती है.
अगर आपको हमेशा एक राज्य से दूसरे राज्य आते जाते रहते हैं तो आपको BH नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए जिससे आपको पूरे भारत में कहीं भी आने जाने की छूट मिल जाएगी, ये नंबर प्लेट केवल गैर-परिवहन वाली प्राइवेट गाड़ियों को दिया जाता है , जैसे टैक्सी, कैब, ट्रक को नहीं दिया जाता है.
ये नंबर प्लेट एक स्टैंडर्ड नंबर प्लेट है जो भारत के सभी राज्यों में मान्य होते हैं, साथ हीं इसके लाइसेंस प्लेट को लोग आसानी से पहचान लेते हैं, अगर आपकी कार पर BH सीरीज का नंबर प्लेट है तो दुर्घटना और चोरी जैसे मामलों में पुलिस वालों को इसके मालिकों का पहचान करने में आसानी होता है.
अगर आप जिस कंपनी में काम करते हैं वो कंपनी पांच से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में काम करती है तो आप BH नंबर प्लेट के लिए आवेदन दे सकते हैं, साथ हीं ये नंबर प्लेट राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी, रक्षा कर्मी, बैंक कर्मचारी को ही दिया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़