Advertisement
trendingPhotos2880419
photoDetails1hindi

31 साल पहले आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके लिए हीरो से ज्यादा बंदर को मिली फीस; छप्पड़फाड़ कमाई

साल 1993 में आई निर्देशक डेविड धवन की फिल्म 'आंखें' बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर इस फिल्म से जुड़ी आज हम एक ऐसी बात आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जान शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ये बिलकुल सच है.  

1/5

90 के दशक में बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और फिल्म निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. इन दोनों ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दीं और वो भी लगातार है. ये सारी फिल्में कॉमेडी थीं और गोविंदा-डेविड की कॉमेडी फिल्मों में एक थी 'आंखें (Aankhen)' जो साल 1993 में रिलीज हुई थी.

 

2/5

इस फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी नजर आए थे. दर्शकों को हंसा-हंसाकर थिएटर में लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. गोविंदा और चंकी पांडे के अलावा इस फिल्म एक और किरदार देखने को मिला था, जो पूरी फिल्म की जान था और वो था एक बंदर. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मूवी में सबसे ज्यादा फीस एक बंदर ने ली थी. जी हां...सही सुना आपने हम बंदर की ही बात कर रहे हैं. 

3/5

दरअसल, फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे के दोस्त की भूमिका में था एक बंदर. फिल्म की कहानी में उस बंदर का अहम रोल था. और तो और उस बदर ने सबसे ज्यादा फीस भी वसूली. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जहां उस वक्त गोविंदा-चंकी पांडे को 18-18 लाख रुपए फीस मिली तो वहीं बंदर के मालिक न 20 लाख रूपए चार्ज किए थे.

 

4/5

एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया था कि फिल्म के लिए चंकी पांडे और गोविंदा को 18-18 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले थे, लेकिन अकेले उस बंदर को सिर्फ 20 लाख रुपये मिले थे. इसके अलावा उस बंदर के साथ शूटिंग करना भी काफी टफ था, क्योंकि शूटिंग के दौरान कई बार उस बंदर चंकी पांडे को कांट लिया था, जिसके बाद उन्हें इंजेक्शन लगवाने पड़ते थे. उस बंदर की इसी हरकत से सेट पर सभी परेशान रहा करते थे.

 

5/5

बता दें कि यह फिल्म 1993 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट थी और सिनेमाघरों में 12 सप्ताह तक चली थी. बताया जाता है कि महज 5.96 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 45.85 करोड़ रुपये था, जो उस दौर के लिए बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;