Ram Navami 2025: रामनवमी पर करें इन विशेष चीजों का दान, प्रसन्न होकर रामलला देंगे सुख समृद्धि का आशीर्वाद!
Advertisement
trendingNow12691612

Ram Navami 2025: रामनवमी पर करें इन विशेष चीजों का दान, प्रसन्न होकर रामलला देंगे सुख समृद्धि का आशीर्वाद!

Ram Navami 2025 Daan Niyam: रामनवमी पर कुछ चीजों का दान करना शुभ होता है. इस दिन राम जी के मंदिर जाकर पूजा अर्चना करें और प्रभु का दूध से अभिषेक करें. इसके बाद जरूरतमंदों में विशेष  चीजों का दान करें. इससे प्रभु राम प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

Ram Navami 2025
Ram Navami 2025

Ram Navami 2025: हिन्दू धर्म में रामनवमी पर्व की बहुत मान्यता है. हिंदू संस्कृति में रामनवमी एक बहुत पवित्र दिन माना गया है. पौराणिक मान्यता है कि राजा दशरथ के घर माता कौशल्या ने इस तिथि पर रामलला को जन्म दिया था. तब से ही राम नवमी मनाने और इस दिन व्रत रखने की परंपरा चली आ रही है. इस तिथि पर राम जी की विशेष पूजा-अर्चना करने व विशेष चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

रामनवमी पर दान करना अति शुभ 
रामनवमी पर भगवान राम की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन अगर राम मंत्र, हनुमान चालीसा के साथ ही बजरंग बाण, सुंदर कांड का पाछ करें तो राम जी अति प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से साधक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो सकती है और साधक जीवन की सभी कठिवाइयों से पार पा सकता है. इस साल यानी 2025 में 6 अप्रैल को राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानें कि इस दिन किस चीजों का दान करना अति शुभ होता है. 

और पढ़ें- Ram Navami 2025 Date: कब है राम नवमी? नोट कर लें रामलला की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

जानें क्या दान करें और क्या नहीं?

  • प्रभु राम की पूजा में अगर भोग के रूप में भोजन से भरी थाली अर्पित करें तो लाभ होगा. भोग का प्रसाद सबमें बांटें.

  • रामनवमी के दिन मंदिर जाकर राम जी का अभिषेक दूध में केसर डालकर करें तो लाभ होता है ऐसा करने से और प्रभु सुख समृद्धि आशीर्वाद देते हैं.

  • रामनवमी के दिन पास के राम मंदिर जाए और दीया जलाएं. राम जी को प्रसाद चढ़ाए और पूजा आदि कर लोगों में बांटें. इस दिन चावल का दान करना शुभ होता है. 

  • रामनवमी पर जरूरतमंदों में धन का दान करें तो घर में माता लक्ष्मी का वास होता है. 

  • रामनवमी पर भोजन का दान करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है. भूखे या जरूरतमंदों में भोजन कराने से रामलला अति प्रसन्न होते हैं.

  • जीवन में धन की प्राप्ति के लिए रामनवमी पर मंदिर में केसरिया ध्वज का दान करना अति शुभ होता है. 

  • रामनवमी पर श्रद्धा अनुसार जरूरतमंदों में गरीबों को कपड़ों व भोजन का दान करें तो विशेष लाभ होता है. 

  • नवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन करवाने से माता दुर्गा प्रसन्न होकर धन धान्य का आशीर्वाद देती हैं.

क्या न करें दाना 
कभी भी धार्मिक पुस्तकों का दान व करें. जिसे धर्म में कोई रुचि न हो उनको ये पुस्तक देने से पुस्तक और भगवान दोनों का अपमान होता है. 
भोजन का दान सर्वश्रेष्ठ है लेकिन कभी भी जूठे या बासी भोजन का दान किसी को न करें. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है. घर में दरिद्रता का प्रवेश होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Astro Tips: पैरों में आलता लगाते समय करती हैं ये 4 गलतियां तो पति की दुर्गति तय, टूट सकता है संकटों का पहाड़

और पढ़ें- Laddu Gopal Rules: जहां जाते हैं लड्डू गोपाल को भी अपने साथ ले जाते हैं? जानें ऐसा करना सही या सरासर गलत

TAGS

Trending news

;