Ram Navami 2025 Auspicious Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार राम नवमी पर लक्ष्मी योग समेत कई दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस बार राम नवमी पर किन तीन उपायों को करने के प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त होगी.
Trending Photos
Ram Navami 2025 Auspicious Yog: राम नवमी का पर्व हिन्दू धर्म में अत्यंत पवित्र और विशेष महत्व रखता है. यह दिन नवरात्रि के अंतिम दिन के रूप में मनाया जाता है, जब मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. साथ ही, यह भगवान श्रीराम के जन्म दिवस का प्रतीक भी है, जिसे देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों में भव्य झांकियां, हवन और विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है. घर-घर में भी लोग भगवान राम की आराधना करते हैं.
राम नवमी पर विशेष संयोग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार की राम नवमी कई शुभ और दुर्लभ योगों के साथ आ रही है, जो इसे विशेष रूप से फलदायी बनाते हैं. ऐसे में इस दिन किए गए पूजन और उपाय विशेष लाभ प्रदान कर सकते हैं.
राम नवमी कब है?
इस बार राम नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. नवमी तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 27 मिनट से होगी और यह 6 अप्रैल को शाम 7:24 बजे तक रहेगी. चूंकि पर्वों में उदयातिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए राम नवमी 6 अप्रैल को ही मनाई जाएगी.
राम नवमी पर बन रहे ये दुर्लभ संयोग
इस बार राम नवमी पर पुष्य नक्षत्र, मालव्य राजयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सुलक्ष्मी योग और बुधादित्य राजयोग जैसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इन योगों में की गई पूजा और साधना से भक्तों की मनोकामनाएं शीघ्र पूरी हो सकती हैं. संपत्ति और सोना खरीदने के लिए भी यह दिन अत्यंत शुभ माना गया है.
राम नवमी पर करें ये विशेष उपाय
बालकांड का पाठ करें- राम नवमी के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान श्रीराम का विधिपूर्वक पूजन, श्रृंगार और आरती करें. इसके बाद घी का दीपक जलाकर बालकांड का पाठ करें. यह उपाय आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करने में सहायक हो सकता है.
तुलसी की माला अर्पित करें- भगवान श्रीराम को तुलसी अत्यंत प्रिय है. ऐसे में राम नवमी के दिन 108 तुलसी पत्रों पर “राम” लिखकर उसकी माला बनाकर भगवान को अर्पित करें. इससे विशेष पुण्य प्राप्त होता है और इच्छाएं पूरी होती हैं.
दाल और गुड़ का दान करें- राम नवमी के दिन किसी राम मंदिर में जाकर सवा किलो चने की दाल और गुड़ का दान करें. यह उपाय श्रद्धा से करने पर मनचाही सफलता दिला सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)